जागरण संवाददाता, फिरोजपुर : गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर मेगा राज्य स्तरीय युवक मेला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, कडु़आ में 19 दिसंबर से करवाया जाएगा।
जगजीत सिंह चाहल सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं फिरोजपुर ने बताया कि इस मेले में देशभर की समूह यूनिवर्सिटियां और जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल में से विजेता टीमें भाग लेंगी। इस सांस्कृतिक मेले में हर शाम को संगीतमय प्रोग्राम भी होगा। इसमें नामवर कलाकारों की तरफ से पेशकारी दी जाएगी। मेले में हिस्सा लेने वाले युवक /युवतियों को मशहूर शख्सियतों के साथ रूबरू भी करवाया जाएगा। राज्य के समूह गांवों /कस्बों में स्थापित यूथ क्लबों में से एक -एक नौजवान शामिल होंगे। इसलिए यूथ क्लबों के सदस्यों /अधिकारियों में से जिन भी नौजवानों ने इस मेलों का आनंद मानना है वे अपने बैंक खाते और आधार की फोटो कापी सहायक डायरेक्टर युवक सेवाओं फिरोजपुर जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स, फिरोजपुर छावनी में दे सकता है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।