Move to Jagran APP

बिजली चोरों पर शिकंजा, डिफाल्टरों से नहीं हो रही वसूली

बिजली चोरी करने वालों पर पावरकाम की ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 10:00 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 10:00 PM (IST)
बिजली चोरों पर शिकंजा, डिफाल्टरों से नहीं हो रही वसूली
बिजली चोरों पर शिकंजा, डिफाल्टरों से नहीं हो रही वसूली

तरुण जैन, फिरोजपुर : बिजली चोरी करने वालों पर पावरकाम की ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है और इस साल 46.89 लाख रुपये जुर्माना किया गया है, जबकि जिले के कई विभागों पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिनसे वसूली नहीं की जा रही। इस साल विभाग की ओर से गठित की गई टीमों ने फिरोजपुर सर्कल के सिटी फिरोजपुर, सब-अर्बन, जलालाबाद व जीरा में 11,882 घरों, दुकानों की जाच कर 1289 बिजली चोरी के केस पकड़े हैं, जिन्हें 171.5 करोड़ रुपये जुर्माना किया गया है और अब तक 46.89 लाख रुपये बिजली चोरों से वसूल किए गए हैं। वहीं 2021 में विभाग ने 6,785 घरों की जाच कर 198 केस पकड़े थे और 45.22 लाख जुर्माना कर मात्र 18.07 लाख की वसूली की थी। फिरोजपुर सर्कल के अंतर्गत आते सरकारी विभाग पावरकाम के 79 करोड़ 59 लाख 74 हजार के कर्जाई हैं। विभाग द्वारा कई बार इन्हें बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक रिकवरी नहीं हुई है।

loksabha election banner

गांवों में मिले सबसे अधिक बिजली चोरी के केस

आकड़ों की बात करें तो गावों में बिजली चोरी के अधिक केस पाए गए। सबसे ज्यादा केस सब-अर्बन फिरोजपुर के मिले। 2022 में 3623 घरों की चेकिंग में 532 केस बिजली चोरी के मिले, जिन्हें 53.84 लाख जुर्माना किया और इनसे 14.48 लाख रुपए अभी तक वसूले गए हैं। 2022 में की गई कार्रवाई

स्टेशन नाम पकड़े गए केस जुर्माना वसूला

सिटी फिरोजपुर 292 9.4 लाख

सब-अर्बन 532 14.48 लाख

जलालाबाद 278 11.25 लाख

जीरा 187 11.76 लाख

कुल 1289 46.89 लाख 2021 में की गई रेड

स्टेशन नाम पकड़े गए केस जुर्माना वसूला

सिटी फिरोजपुर 54 3.6 लाख

सब-अर्बन 46 3.25 लाख

जलालाबाद 59 8.12 लाख

जीरा 39 3.1 लाख

इन विभागों ने दबाए पावरकाम के करोड़ों रुपये

वाटर सप्लाई व सैनिटेशन- 12 करोड़ 50 लाख

सीवरेज बोर्ड- 35 करोड़ 40 लाख

ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग- 11 करोड़ दो लाख

स्थानीय निकाय विभाग- 17 करोड़ 42 लाख

हेल्थ व फैमिली वेलफेयर- 16 करोड़ इन विभागों पर इतना बकाया

एग्रीकल्चर विभाग- 10 हजार

एनिमल हसबैंडरी, डेयरी डिवैलपमेंट व फिशरिज विभाग 3.94 लाख

शिक्षा विभाग- 20.76 लाख

फूड व सिविल सप्लाई - 75 हजार

मंडी बोर्ड- 18 हजार

इरिगेशन विभाग- 8.97 लाख

तकनीकी एजुकेशन व इंडस्ट्री ट्रेनिंग- 34 हजार

स्पो‌र्ट्स व यूथ सविर्सिज- 45 हजार

रेवेन्यू रिहैब्लिटेशन व डिजास्टर मैनेजमेंट- 11.42 लाख

पब्लिक वर्कस-22.56 लाख

लीगल व लैजिस्लेटिव अफेयर- 19.88 लाख

होम अफेयर व जेल- 20.21 लाख

गवर्नेस रिफोर्म- 20.73 लाख

जरनल एडमिनिस्ट्रेशन- 20.42 लाख

फारेस्ट व विल्ड लाइफ- 1.74 लाख

बिजली चोरों की खैर नहीं: भूपिंदर सिंह

पावरकाम के सीनियर इंजीनियर भूपिंदर सिंह ने कहा कि बिजली चोरों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न गावों व शहरों के लिए टीमों का गठन किया है, जोकि समय-समय पर चेकिंग करती है। बिजली चोरो के शिकायत लोग विभाग में दे सकते हैं। सरकारी विभागों को बकाया भरने के लिए नोटिस भेजे जा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.