दुकान में बैठी दिव्यांग युवती से लुटेरा मोबाइल छीनकर फरार
गुरुहरसहाय क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगाने में बेबस साबित हो रहा है।

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : गुरुहरसहाय क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और पुलिस प्रशासन इन पर रोक लगाने में बेबस साबित हो रहा है। ऐसी ही घटना रविवार को देखने को मिली लुटेरे दिनदहाड़े शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजार से एक दुकान पर बैठी दिव्यांग युवती से मोबाइल फोन व पैसे छीनकर फरार हो गया। विनोद कुमार पुत्र कृष्ण लाल ने बताया कि वह बाबा खेत्रपाल मंदिर के सामने वाली गली मुक्तसर रोड पर जूस की दुकान करता है और वह बीते रविवार सुबह किसी काम के लिए गांव गया था तो दुकान पर अपनी बेटी जिसकी आयु 18 वर्ष है और वह दिव्यांग है, को दुकान पर बैठाकर गया था। उसने बताया कि दुकान पर वापस आने पर बेटी ने उसे बताया कि दोपहर दो बजे के करीब एक लुटेरा दुकान में दाखिल हुआ और उससे मोबाइल फोन व गल्ले में पड़े 10 हजार रुपये निकालकर उसे धक्का देकर फरार हो गया। इस घटना संबंधी उन्होंने लिखित तौर पर पुलिस को सूचना दी।
Edited By Jagran