तूड़ी के पैसे मांगने को लेकर चली गोलियां, एक जख्मी
थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव कोट सूबा सिंह वाला में तूड़ी के पैसे मांगने की रंजिश को लेकर चलाई गोली में एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना ममदोट के अंतर्गत पड़ते गांव कोट सूबा सिंह वाला में तूड़ी के पैसे मांगने की रंजिश को लेकर चलाई गोली में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इस संबंध में थाना ममदोट की पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना ममदोट के एएसआइ राम प्रकाश ने बताया कि शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी कोट सूबा सिंह वाला ने बताया कि वह अपने खेत में मक्की मशीन से निकाल रहा था तो आरोपित जगजीत सिंह, मक्खन सिंह, दविंद्र सिंह, परविंद्र सिंह उर्फ सोनू निवासी कोट सूबा सिंह वाला व 4-5 अज्ञात आरोपित वहां पर आए और कहने लगे कि तुमको पैसे देते हैं, तू हमारी बदनामी करता है। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और आरोपित जगजीत सिंह ने 12 बोर बंदूक के फायर उसको मारने की नियत से किए, जोकि उसके घुटने व हाथ पर लगे। इससे वह जख्मी हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपित जगजीत सिंह व मक्खन सिंह की 20 ट्रालियां तूड़ी बनाई थी, जिसका बकाया सात हजार रुपये रहता था और पैसे की रंजिश के कारण आरोपितों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। एएसआइ राम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran