अनुरग ऐरी बने पांचवी बार श्री राणा कृष्णा मंदिर कमेटी के प्रधान
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम माल रोड फिरोजपुर शहर कि प्रबंधक कमेटी कि मीटिग प्रधान अनुराग ऐरी जी कि अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्व सम्मति से अनुराग ऐरी को लगातार पांचवीं बार मंदिर कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया।

संवाद सूत्र, फिरोजपुर : श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम माल रोड फिरोजपुर शहर कि प्रबंधक कमेटी कि मीटिग प्रधान अनुराग ऐरी जी कि अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्व सम्मति से अनुराग ऐरी को लगातार पांचवीं बार मंदिर कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर सुरिदर शर्मा पवन बांसल अशोक कटारिया विनोद नरूला मुल्ख राज कपूर सूरज प्रकाश शर्मा प्रवीण चोपड़ा रुप लाल सोनू अरोड़ा अश्वनी झांजी अश्वनी शर्मा संदीप शर्मा मनोज बांगा करण खुराना सुभाष चौधरी रजनीश सेतिया पंडित अरुण पाण्डेय एवं पंडित राकेश तिवारी आदि उपस्थित हुए ।
Edited By Jagran