80 लीटर लाहन बरामद, आरोपित फरार
थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने छापेमारी कर 80 लीटर लाहन बरामद की है जबकि आरोपित फरार हो गया।

संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर) : थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने छापेमारी कर 80 लीटर लाहन बरामद की है, जबकि आरोपित फरार हो गया। एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम पुलिस पार्टी बस्ती डेरों वाली के पास मौजूद थी तो मुखिबर ने सूचना दी कि केवल सिंह निवासी बीड़ हरबंसपुरा अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने आरोपित के घर छापेमारी की तो आरोपित मौके से फरार हो गया और मौके पर 80 लीटर लाहन बरामद हुई।
Edited By Jagran