Move to Jagran APP

बिना मुकाबले जीरा में 17 कांग्रेस प्रत्याशी विजेता घोषित

जीरा में नगर कौंसिल चुनाव से पहले ही कांग्रेस के सभी 17 उम्मीदवारों को विजयी घोषित कर दिया गया है । जीरा कौंसिल में 42 नामांकन में से 13 नामांकन रद किये गए थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Feb 2021 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 05 Feb 2021 10:59 PM (IST)
बिना मुकाबले जीरा में 17 कांग्रेस प्रत्याशी विजेता घोषित
बिना मुकाबले जीरा में 17 कांग्रेस प्रत्याशी विजेता घोषित

संवाद सूत्र,जीरा (फिरोजपुर) : जीरा में नगर कौंसिल चुनाव से पहले ही कांग्रेस के सभी 17 उम्मीदवारों को विजयी घोषित कर दिया गया है । जीरा कौंसिल में 42 नामांकन में से 13 नामांकन रद किये गए थे। एसडीएम कम चयन रिटर्निंग अफसर जीरा रणजीत सिंह भुल्लर की ओर से कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों को बिना मुकाबले विजेता घोषित कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि नगर कौंसिल जीरा के लिए कुल 42 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र गलत होने के कारण रद कर दिए गए । 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए थे। विरोधी पार्टियों की तरफ से नामांकन पत्र न भरने कारण केवल कांग्रेस पार्टी के ही सभी वार्डों में से 17 उम्मीदवार मैदान में रह गए थे, जोकि उनकी तरफ से बिना मुकाबला विजेता करार देते उनको सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं।

loksabha election banner

नगर कौंसिल जीरा के 17 वार्डों में से चुने गए उम्मीदवारों में डा रछपाल सिंह गिल, उनकी धर्म पत्नी सर्बजीत कौर गिल, हरीश तांगरा, धर्मपाल चुघ, राजेश कुमार विज, मीनाक्षी मनचंदा, गुरभगत सिंह गोरा गिल, पूनम शर्मा, बलवीर सिंह, लखवीर सिंह, प्यारा सिंह, रेशम सिंह, सतिंदरपाल सिंह, हरजीत कौर, जगजीत कौर, हरलीन कौर और सरबजीत कौर शामिल हैं। इस मौके पर जत्थेदार इंद्रजीत सिंह जीरा ने प्रत्याशियों को बधाई देते कहा कि वह अपने मन में से बिना मुकाबला विजेता होने का घमंड निकाल कर शहर निवासियों की सेवा में जुट जाएं । आप के दो प्रत्याशियों ने थामा कांग्रेस का दामन

संस, अबोहर: अबोहर में नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान छोड़ने लगे हैं। ऐसा यहां लीडरशिप की कमी के कारण हो रहा है। वार्ड नंबर 43 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मुस्कान व कवरिग उम्मीदवार चंचल ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया है व कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान आदित्य सिंह ने भी काग्रेस का हाथ थाम लिया।

आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान अनिल नागौरी व हलवाई एंव बेकरी एसोसिएशन के चेयरमैन रोहताश गुप्ता के प्रयासों से दोनों आप उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस तरह वार्ड नंबर 43 से अब आम आदमी पार्टी चुनावी मुकाबले से बाहर हो गई है। इसके अलावा वार्ड नंबर 47 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रजनी धर्मपत्नी पवन सरवटा ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। वीरवार को आम आदमी पार्टी के चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद हो गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.