महिला से की मारपीट, मकान मालिक सहित आठ पर केस
नगर थाना पुलिस ने एकता कालोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संस, अबोहर : नगर थाना पुलिस ने एकता कालोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में परविदर कौर पत्नी जसमेल सिंह ने बताया कि वह तीन साल से बलदेव सिंह के मकान में किराये पर रह रही है। मकान का किराया दस हजार रुपये महीना देती है। आरोप अनुसार दो जनवरी को शाम पांच बजे वह व उसकी बेटी रमनप्रीत कौर घर पर थी तो बलदेव सिंह ने उनका दरवाजा खटखटाया, जिसके साथ उसके साथ अन्य लोग दीवार के उपर से घर में दाखिल हो गए व मारपीट की व तोड़फोड़ की। उन्होंने शोर मचाया तो बलदेव सिंह ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया व गली में मारपीट की। पुलिस ने परविदर कौर की शिकायत पर बलदेव सिंह, सरबजीत कौर, हरमनदीप सिंह, हरप्रीत कौर, अमनदीप सिंह निवासी हनुमानगढ़ रोड अबोहर व दलजीत सिंह, सिमरजीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह व गुड्डी पत्नी दलजीत सिंह निवासी एकता कालोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Edited By Jagran