संवाद सूत्र, फाजिल्का : स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से लोगों को कोरोना व सैंपलिग के बारे में जागरूक करने के लिए हर जिले में एक कोविड फतेह वैन भेजी गई है, जिसके तहत फाजिल्का पहुंची वैन को हरी झंडी देकर सिविल सर्जन डा. कुंदनके पाल ने रवाना किया।
इस मौके सिविल सर्जन डा. पाल ने कहा कि कोरोना के साथ हम लगभग पिछले 7-8 महीने से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक लोग पूरी तरह से स्वास्थय विभाग या प्रशासन का सहयोग नही करेंगे यह लड़ाई मुश्किल होती जाएगी। उन्होंने अपील की कि मास्क इस लड़ाई में हमारा सबसे बड़ा हथियार है, जब तक कोई वैकसीन नही आ जाती। यह हर एक की निजी जिम्मेवारी बनती है कि वो घर से बाहर कदम रखते हुए मास्क लगाए और दो गज की दूरी बनाकर रखे। साथ में बार-बार अपने हाथ जरूर धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि अगर घर में या अपने आसपास किसी को भी खांसी, जुखाम, बुखार या फ्लू जैसे लक्षण है तो वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। इस मौके डा. कुंदन ने एक पोस्टर भी रिलीज किया। जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया कि यह वैन एक महीना जिला फाजिल्का में रहेगी। पहले 9 दिन अबोहर, 7 दिन फाजिल्का, 6 दिन जलालाबाद व बाद में 2-2 दिन सभी 4 ब्लाकों में लोगों को जागरूक करेगी। इस सबंधित एसएमओ अपने अपने क्षेत्र में जहां केस ज्यादा होंगे या आ सामने आ रहे हैं, उसी अनुसार उस क्षेत्र मे वैन को भेजकर लोगों को सैंपलिग के प्रेरित भी करेंगे। इस मौके पर डा. सीएम कटारिया एसीएस, डा. कविता सिंह डीएफपीओ, राजेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे