Move to Jagran APP

एनओसी के लिए कौंसिल के चक्कर काट रहे संभावित उम्मीदवार

नगर कौंसिल चुनाव को लेकर भले ही अभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। लेकिन संभावित उम्मीदवार नगर कौंसिल में पहुंचकर एनओसी लेने में जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 10:56 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 10:56 PM (IST)
एनओसी के लिए कौंसिल के चक्कर काट रहे संभावित उम्मीदवार
एनओसी के लिए कौंसिल के चक्कर काट रहे संभावित उम्मीदवार

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : नगर कौंसिल चुनाव को लेकर भले ही अभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। लेकिन संभावित उम्मीदवार नगर कौंसिल में पहुंचकर एनओसी लेने में जुट गए हैं। वैसे तो नगर कौंसिल कार्यालय में प्रतिदिन के होने वाले कार्याे के चलते भीड़ रहती ही है। लेकिन नगर कौंसिल चुनावों को लेकर एनओसी लेने वालों की संख्या काफी होने के चलते नगर कौंसिल में रोजाना भीड़ दिखाई दे रही है। बीते सोमवार से लेकर शुक्रवार तक संभावित उम्मीदवार एनओसी लेने के लिए अपनी फाइलें नगर कौंसिल को सौंप चुके हैं, जबकि उन्हें जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद है।

loksabha election banner

नगर कौंसिल चुनावों को लेकर 30 जनवरी से नामांकन दाखिल होने हैं, जोकि तीन फरवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद अगले दिन केवल नामांकन जांच होगी, जबकि कोई नया नामांकन पत्र नहीं लिया जाएगा, जिसके चलते पार्टियों की ओर से आने वाले दो से तीन दिन के भीतर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके अलावा 26 जनवरी की छुट्टी व 27 की लोकल छुट्टी के कारण संभावित उम्मीदवार एनओसी लेने के लिए नगर कौंसिल से लेकर बिजली विभाग व अन्य विभागों में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी फाजिल्का नगर कौंसिल में उम्मीदवारों की दावेदारी पेश करने वालों की भीड़ दिखाई दी। इस दौरान एनओसी लेने आए संभावित दावेदारों ने एनओसी के फार्म जमा करवाने में किसी भी तरह की परेशानी ना होने की बात कही। कल से दी जाएगी एनओसी

नगर कौंसिल के सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव को लेकर सोमवार से शुक्रवार तक संभावित उम्मीदवारों की ओर से एनओसी के लिए फाइल दी जा रही है, जिसके तहत अब तक काफी लोग अपनी फाइलें जमा करवा चुके हैं। सोमवार को सभी तरह की जांच पूरी करने के बाद एनओसी जारी की जाएगी। फिलहाल अभी केवल फाइलें ली गई हैं, जबकि एनओसी जारी करने का कार्य सोमवार से होगा।

---

वार्ड नंबर कैटागिरी वोट पोलिग बूथ

01 महिला 1417 02

02 जनरल 2152 02

03 महिला 3089 03

04 जनरल 1620 02

05 महिला 1545 02

06 जनरल 1903 02

07 महिला(एससी) 1546 02

08 एससी 1476 02

09 महिला 2463 03

10 जनरल 2608 03

11 महिला(एससी) 2116 02

12 जनरल 1628 02

13 बीसी 1517 02

14 एससी 2011 02

15 महिला 2987 03

16 एससी 1457 02

17 महिला 2020 02

18 एससी 2170 02

19 महिला(एससी) 1578 02

20 जनरल 2545 03

21 महिला 2156 02

22 जनरल 2221 02

23 महिला 1695 02

24 जनरल 2711 03

25 महिला 1742 02


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.