एससी समाज के लोगों ने दिया धरना
भाजपा एससी समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को डा. भीम राव अम्बेदकर चौक पर धरना लगाकर भाजपा के खिलाफ रोष जताया है।

संस, अबोहर : भाजपा एससी समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को डा. भीम राव अम्बेदकर चौक पर धरना लगाकर भाजपा के खिलाफ रोष जताया है। इस अवसर पर अंग्रेज कुमार मेघ, पूर्व नगर परिषद प्रधान बाबू राम आर्य, कश्मीर सिंह चौहान, हरी चंद सोलंकी, जयपाल सोलंकी, दौलत राम, सुनील कुमार, राजिदर कुमार, राज कुमार, फत्ता राम मेघ इत्यादि ने बताया कि भाजपा ने बल्लुआना व बंगा विस आरक्षित सीट से नान एससी समाज को उम्मीदवार बनाया है, जो एससी समाज के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि इससे एससी समाज के आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया है, जो बर्दाशत नहीं किया जाएगा। गौर हो कि भाजपा ने बल्लुआना से वंदना सांगवान को उम्मीदवार बनाया है।
Edited By Jagran