प्रशासन ने भी शुरू की चुनावों को लेकर तैयारियां
चुनाव आयोग के आदेशों पर प्रशासन ने भी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के आदेशों पर चुनावों को सुचारु व निप्पक्ष करवाने व चुनावों गतिविधियां पर पैनी नजर रखने के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है।

संस, अबोहर : चुनाव आयोग के आदेशों पर प्रशासन ने भी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के आदेशों पर चुनावों को सुचारु व निप्पक्ष करवाने व चुनावों गतिविधियां पर पैनी नजर रखने के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर दिया है।
जिला चुनाव अधिकारी के आदेशों पर गठित की गई टीमों की पहली रिहर्सल डीसी कार्यालय में हुई। जिसमें गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी चुनावों की घोषणा होते ही प्रारंभ हो जाएगी। चुनावी टीमों को दूसरी रिहर्सल 24 दिसंबर को रखी गई है। यह टीमें जहां राजनीतिक पार्टियों की प्रत्येक गतिविधि पर न केवल नजर रखेगी बल्कि उनके खर्चे का पूरा लेखा जोखा भी तैयार करेंगी। राजनीतिक पार्टियों की होने वाली रैलियों, जलसों व मीटिग पर नजर रखने के अलावा इस पर किए जाने वाले खर्च का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों में एक उम्मीदवार कितना पैसा खर्च कर सकता है इस बारे बाकायदा राशि निर्धारित की जाएगी।
दिसंबर के आखिर में चुनावों की घोषणा हो सकती है
गौरतलब है कि ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिर में चुनावों की घोषणा हो जाएगी व फरवरी महीने में चुनाव होंगे। जिसके लिए जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में लगी है वहीं प्रशासन ने इसको लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा तैनात किए गए चुनावी अमले को इस बात की हिदायत भी दी गई कि वह दोनों वैकसीन लगवाना यकीनी बनाए व अपने परिवारिक सदस्यों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए उन्हें भी वैक्सीनेशन जरुर लगवा दे। इस अवसर पर अलग अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Edited By Jagran