Move to Jagran APP

सरकारी कन्या स्कूल में स्मार्ट रूम का किया उद्घाटन

भारत रत्न डा.भीम राव आंबेडकर का 130वां जन्मदिवस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या फाजिल्का में मनाया गया जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 10:01 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:01 PM (IST)
सरकारी कन्या स्कूल में स्मार्ट रूम का किया उद्घाटन
सरकारी कन्या स्कूल में स्मार्ट रूम का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, फाजिल्का : भारत रत्न डा.भीम राव आंबेडकर का 130वां जन्मदिवस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या फाजिल्का में मनाया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया पहुंचे। इस मौके विधायक घुबाया ने स्कूल के कमरों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की ग्रांट दी, और दो स्मार्ट रूम बाबा भीम राव आंबेडकर ब्लाक और महारानी लक्ष्मी बाई ब्लाक के तहत दो विज्ञान लेबोरेटरी के कमरों का नींव पत्थर रखकर उद्घाटन किया गया। विधायक घुबाया ने बाबा भीम राव अंबेडकर की याद को ताजा रखने के लिए 9 कमरों के ब्लाक को बाबा जी के नाम और 3 कमरों के ब्लाक को महारानी लक्ष्मी बाई का नाम दिया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रिसिपल की मांग को पूरा करते हुए सड़क पर साइड में इंटर लाक टाइल्स के लिए 10 लाख और जिमनेजियम हाल के लिए तीन लाख रुपए की ग्रांट जारी की। इस मौके वाइस प्रिसिपल कंचन नागपाल, लेक्चरर परमजीत सिंह, लैक्चरर सुशील कुमार, सुरिन्दर कुमार, हरचरन सिंह बराड़, नगर कौंसिल प्रधान सुरिन्दर कुमार सचदेवा, सुक्खा सिंह वायस चेयरमैन ब्लाक समिति फाजिल्का, पाल चंद वर्मा एमसी, गोलडी झांब एमसी, एडवोकेट गगनेजा, सतपाल भूसरी, गुरप्रीत सिंह मैंबर शिकायत निवारण कमेटी फाजिल्का, गौरव नारंग, अश्वनी कुमार एमसी, तरसेम सिंह, मास्टर जोगिन्द्र सिंह घुबाया, मास्टर छिन्दर सिंह, सनम मुंजाल, राज सिंह व अन्य उपस्थित थे।

दाखिला मुहिम संबंधी लगाई प्रदर्शनी संवाद सूत्र, फिरोजपुर : जिला शिक्षा अधिकारी राजीव छाबड़ा और उप-जिला शिक्षा अफसर सुखविन्दर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार ईच वन बरिग वन मुहिम के कतहत ऐतिहासिक नूरशाह वाली मजार नजदीक चुंगीखाना रोड सरकारी प्राईमरी स्मार्ट सीटी स्कूल के अध्यापकों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी को देखने के लिए विशेष के तौर पर सुखविंदर सिंह उप-जिला शिक्षा अफसर फिरोजपुर,चरनजीत सिंह जिला मीडिया को-आर्डिनेटर, हरमिंदर सिंह बीएमटी, वरुण बजाज ब्लाक मीडिया को-आडिनेटर, जनक सिंह आदि पहुंचे और प्रदर्शनी पर आ रहे लोगों को सरकारी स्कूलों की गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस मौके पर प्रवीन कुमारी, पूजा गर्ग, रमेश कुमारी, कंवलजीत कौर, अंजू बाला, रुचिका, कमलेश कुमारी, रंजना, बलजिंदर कौर, परमिन्दर कौर, अध्यापिका चिकी, और ऋतु बाला मौजूद थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.