केवाइसी एप से मिलेगी उम्मीदवार की जानकारी
चुनाव आयोग की ओर से लांच की नई मोबाइल एप केवाइसी (नौ यूअर कैंडीडेट) के द्वारा अब वोटर अपने हलके या राज्य के किसी भी हलके में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की पृष्ठभूमि और उस संबंधी सारा विवरण जान सकेंगे।

संवाद सूत्र, फाजिल्का : चुनाव आयोग की ओर से लांच की नई मोबाइल एप केवाइसी (नौ यूअर कैंडीडेट) के द्वारा अब वोटर अपने हलके या राज्य के किसी भी हलके में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की पृष्ठभूमि और उस संबंधी सारा विवरण जान सकेंगे।
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर बबीता कलेर ने कहा कि यह एप चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमिों बारे व्यापक प्रचार और अधिक से अधिक जागरूकता प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका लिक आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से एक अन्य एप्लीकेशन 'सुविधा एप' भी लांच की गई है, जोकि उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियां दोनों के लिए बैठकें, रैलियां आदि करवाने से पहले मंजूरी लेने के लिए आवेदन देने संबंधी एक सिगल विडो सिस्टम प्रदान करती है। जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन नाम की एक अन्य नई एंड्रायड आधारित मोबाइल एप भी लांच की गई है, यह एप सभी नागरिकों को वोटर सूची में अपने नाम ढूंढने, आनलाइन फार्म जमा करवाने, आवेदन की स्थिति का पता लगाने, शिकायतें दायर करने और दर्ज करवाई शिकायतों के जवाब मोबाइल एप पर प्राप्त करने के साथ-साथ बूथ स्तर अधिकारियों, मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों और जिला चुनाव अधिकारियों के संपर्क विवरणों को जानने की सुविधा प्रदान करती है। डीसी बबीता कलेर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्लूडी) को नई रजिस्ट्रेशन, पतों में तब्दीली, विवरणों में तब्दीली और मोबाइल एप्लीकेशन के प्रयोग द्वारा खुद को पीडब्लूडी के तौर पर दिखाने के लिए अपील करने के योग्य बनाने के लिए 'पीडब्लूडी एप भी लांच की गई है।
Edited By Jagran