Move to Jagran APP

पानी की चोरी के खिलाफ सख्त हुआ नहरी विभाग, 33 आरोपितों पर केस दर्ज

फाजिल्का जिले के विभिन्न सरहदी गांवों में धान की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की चोरीहो रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 03:36 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 06:02 PM (IST)
पानी की चोरी के खिलाफ सख्त हुआ नहरी विभाग, 33 आरोपितों पर केस दर्ज
पानी की चोरी के खिलाफ सख्त हुआ नहरी विभाग, 33 आरोपितों पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, फाजिल्का : फाजिल्का जिले के विभिन्न सरहदी गांवों में धान की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने के कारण ग्रामीणों व किसानों द्वारा लगातार धरने लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर अब नहरी विभाग सख्ती के मूड़ में नजर आ रहा है। नहरी विभाग ने बुधवार को जिले की विभिन्न माइनरों का दौरा किया और जिन लोगों ने माइनरों में अवैध रूप से पाइपें फेंकी हुई थी और पानी चोरी किया जा रहा था, उन पर कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अलग-अलग पांच मामलों में कुल 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनमें से तीन मामले सदर थाना फाजिल्का और दो मामले अरनीवाला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं।

loksabha election banner

सदर थाना के एएसआइ टेक सिंह ने बताया कि उनको एसडीओ टहल सिंह सब डिविजन फाजिल्का ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव ओझावाली में ठेकेदार तरसेम सिंह, बलविदर सिंह, ठेकेदार दर्शन सिंह, सुखदेव सिंह, बुधप्रकाश गहल सिंह द्वारा मौजम माइनर में रबड़ की पाइप के द्वारा पानी निकाला जा रहा है। जबकि गांव लालोवाली में सरदूल सिंह वासी झोक डिपुलाना, पूर्ण चंद वासी लालोवाली, भजन चंद वासी लालोवाली, हरी राज वासी लालोवाली और रगबीर सिंह वासी शामा खानके लालोवाली माइनर में रबड़ पाइप के द्वारा अवैध पानी निकाल रहे हैं।

इसके अलावा गांव अभुन में गुरमीत सिंह वासी अभुन, फुम्मन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी दोना नानका, फुम्मन सिंह पुत्र गुरदास सिंह वासी दोना नानका, वजीर चंद, मुख्तयार सिंह व राना सिंह फाजिल्का माइनर में रबड़ पाइप के द्वारा अवैध पानी निकाला जा रहा है। जिससे टेलों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा। वहीं थाना अरनीवाला के एएसआई जलंधर सिंह ने बताया कि उनको उपमंडल अफसर उपमंडल कैनाल कालोनी फाजिल्का ने शिकायत दर्ज करवाई बलदेव राज वासी ढाणी काहना राम, सुरेश कुमार वासी ढाणी काहना राम, परलस कंपनी वासी अरनीवाला, सरवन कुमार वासी टाहली वाला बोदला, सुभाष चंद्र, प्रेम चंद, नेक चंद, सुभाष चंद्र, सुरिदर कुमार, रमेश कुमार वासी टाहलीवाला बोदला, सरदूल सिंह वासी साहिबजादा अजीत सिंह नगर दाखली ख्योवाला बोदला, सुरिदर सिंह वासी चक्क पक्खी द्वारा माइनर में अवैध पाइप लगाई गई थी। वहीं गमदूर सिंह, हरविदर सिंह वासी सामा खानका, कुलविदर सिंह, जसविदर सिंह वासी चिमनेवाला ने भी अवैध पाइपें लगाई हुई थी। जिस पर पुलिस ने उक्त सभी के विरूद्ध नार्दन इंडिया कनाल एंड ड्रेनेज एकट 1873 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नहरी विभाग लगातार कर रहा चैकिग

किसानों द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शन को लेकर नहरी विभाग जेसीबी साथ लेकर विभिन्न नहरों व माइनरों का दौरा कर रहा है। इसमें धरना प्रदर्शन में शामिल किसान भी विभाग का सहयोग कर रहे हैं। नहरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीछे से पानी की समस्या जरूर है, लेकिन जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसे कुद लोग पाइपें लगाकर चोरी कर रहे हैं, जिस संबंधी सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.