Move to Jagran APP

छह फर्द केंद्रों से 80904 आवेदकों ने लिया लाभ : डीसी

जिले में चल रहे फर्द केंद्र समय पर पारदर्शी ढंग के साथ जमीनी रिकार्ड मुहैया करवाने में आम लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Jul 2018 10:31 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jul 2018 10:31 PM (IST)
छह फर्द केंद्रों से 80904 आवेदकों ने लिया लाभ : डीसी
छह फर्द केंद्रों से 80904 आवेदकों ने लिया लाभ : डीसी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : जिले में चल रहे फर्द केंद्र समय पर पारदर्शी ढंग के साथ जमीनी रिकार्ड मुहैया करवाने में आम लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रहे हैं। जिले में शहरी और देहाती क्षेत्र के फर्द केंद्रों में सौ प्रतिशत जमीनी रिकार्ड ऑनलाइन हो चुका है। जिले के छह फर्द केंद्रों से जून, 2018 तक 80904 आवेदकों को जमीनी रिकॉर्ड की मंजूरशुदा नकलें मुहैया करवाई गई हैं। समूह फर्द केंद्रों से लगभग एक करोड़ की आमदन भी हो चुकी है। डीसी मनप्रीत ¨सह ने बताया कि जिले के सभी 362 गांवों के अलावा शहरी क्षेत्र के साथ संबंधित जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन हो चुका है। ऑनलाइन किए जा चुके रिकॉर्ड को किसी भी समय पर कहीं भी बैठकर देखा जा सकता है। डीसी ने बताया कि इन फर्द केंद्रों के द्वारा जहां जमीनी रिकॉर्ड की मंजूरशुदा नकल लोगों को आसान ढंग के साथ मुहैया करवाई जा रही है, वहीं लोगों के कीमती समय की बचत को भी यकीनी बनाया जा रहा है। फर्द केंद्र फाजिल्का में जून 2018 तक 24200 आवेदकों को 1 लाख 45 हजार 661 पन्ने, अबोहर में 15488 लोगों को एक लाख 20 हजार 274 पन्ने और जलालाबाद में 20758 आवेदकों को 1 लाख 40 हजार 207 नकलें मुहैया करवाई गई। इसी तरह सीतो गुन्नों में स्थित फर्द केंद्र से 3681 आवेदकों को 31 हजार 688 पन्ने, खुइयां सरवर फर्द केंद्र से 6239 आवेदकों को 51 हजार 614 पन्ने और अरनीवाला फर्द केंद्र से 10538 लोगों को 63 हजार 696 पन्ने मुहैया करवाए गए हैं। इन नकलों के पन्नों से एक करोड़ 10 लाख 62 हजार 800 रुपये की सरकार को आमदन हो चुकी है। डीसी ने बताया कि जिले के जमीन व मकान मालिकों और किसानों को इन फर्द केन्द्रों से मंजूरशुदा नकलें हासिल करने में केवल 10 से 15 मिनटों का समय ही लगता है। जहां केवल 20 रुपए प्रति पन्ने के हिसाब के साथ फीस अदा करके जमीनी रिकार्ड की नकल प्राप्त हो जाती है वहीं इसके साथ लोगों के कीमती समय की भी बचत होती है।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.