फाजिल्का में 13 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब नामांकन पत्र दर्ज करने की बारी है। जिले में शुक्रवार को 13 नामांकन भरे गए जिसमें से सात उम्मीदवार रहे

संवाद सूत्र, फाजिल्का : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब नामांकन पत्र दर्ज करने की बारी है। जिले में शुक्रवार को 13 नामांकन भरे गए, जिसमें से सात उम्मीदवार रहे, जबकि छह लोगों ने कवरिग कैंडिटेट के रूप में नामांकन भरा। अब जिले में 15 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
फाजिल्का जिले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर जिले में चार जगहों पर ही नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। पहले दिन फाजिल्का में भाजपा के सुरजीत ज्याणी और अबोहर के कांग्रेस के संदीप जाखड़ ने नामांकन पत्र भरा था, जबकि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन फाजिल्का में चार, जलालाबाद में चार, अबोहर में दो व बल्लूआना में तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से फाजिल्का से हंसराज जोसन ने बतौर शिअद उम्मीदवार, आज्ञा रानी ने उनके कवरिग कैंडिडेट, संदीप कुमार ने रिब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ए व सोनिया ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि जलालाबाद से भाजपा के पूर्व चंद मुजैदिया, तजिद्र पाल सिंह ने उनके कवरिग कैंडिडेट, आप के जगदीप कंबोज गोल्डी व सोबिया गोलडी ने उनके कवरिग कैंडिडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अबोहर से शिअद प्रत्याशी महिद्र कुमार रिणवा व सुरेश कुमार सतीजा ने उनके कवरिग कैंडिडेट व बल्लूआना से आप के अमनदीप सिंह मुसाफिर व अमर कौर ने उनके कवरिग कैंडिडेट और कांग्रेस की राजिदर कौर ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगों को ही कार्यालयों में आने की इजाजत दी गई। हालांकि कुछ जगहों पर उम्मीदवारों के समर्थक भी उनके साथ आए, लेकिन उन्हें कार्यालय से बाहर खड़े होकर उम्मीदवार के आने का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल सभी कार्यालयों में तैनात रहा। उधर, जिला चुनाव अधिकारी बबिता कलेर के अनुसार नामांकन पत्र एक फरवरी की दोपहर तीन बजे तक दाखिल करवाए जा सकते हैं। जबकि इसके बाद नामांकन पत्र नहीं लिया जाएगा। दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और चार फरवरी को इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकता है।
Edited By Jagran