Move to Jagran APP

फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से दो की मौत, 41 नए केस रिपोर्ट

जिले में बुधवार को कोरोना से दो की मौत और 41 नए केस रिपोर्ट किए गए। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि मृतकों में गांव बहादरगढ़ का

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 05:20 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 03:00 AM (IST)
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से दो की मौत, 41 नए केस रिपोर्ट
फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से दो की मौत, 41 नए केस रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : जिले में बुधवार को कोरोना से दो की मौत और 41 नए केस रिपोर्ट किए गए। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह ने बताया कि मृतकों में गांव बहादरगढ़ का 81 वर्षीय व्यक्ति और गांव भड़ी की 46 वर्षीय महिला शामिल है। इसके साथ ही जिले में अबतक मरने वालों की संख्या 244 तक पहुंच गई है।

loksabha election banner

उधर, 41 नए केसों के साथ अबतक संक्रमितों का आंकड़ा 8,446 तक पहुंच गया है। इनमें से 7,838 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 364 तक पहुंच गई है। अब तक 1,96,381 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 1,87,081 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 854 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मोहल्ला सुखदारसपुरा में एक साथ सात केस, माइक्रो को बनाया कंटेनमेंट जोन

पटियाला : बुधवार को जिले में 81 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। सुखदासपुरा एरिया में एक साथ सात लोग संक्रमित हुए हैं। इस पर प्रभावित क्षेत्र को माइक्रो कटेंनमेंट लगा दी है। इसके साथ गांव कनसुआं में सात ओर पाजिटिव केस आने और कुल 18 लोग पाजिटिव केस हो गए हैं। जिला एपीडोमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि अब वहां की माइक्रो कंटेनमेंट जोन व में तबदील कर दिया है। जबकि समय पूरा होने व एरिया में कोई नया केस न आने पर गांव रणबीरपुरा में माइक्रो कंटेंनमैंट हटा दी है।

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने कहा कि 3580 रिपोर्टों में 81 कोविड पाजिटिव हैं, जिसके साथ कुल पाजिटिव मामले 47,714 हो गई है। 81 मामलों में पटियाला शहर से 33, नाभा से 04, समाना से 02, राजपुरा से 05, ब्लाक भादसों से 17, ब्लाक कौली से 07, ब्लाक कालोमाजरा से 01, ब्लाक शुतराना से 08, ब्लाक हरपालपुर से 02, ब्लाक दुधणसाधां से 02 कोविड केस हैं। 116 मरी•ा ठीक होने से अब तक 45375 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामले 1049 रह गए हैं। जिले में 6 मरी•ाों की मौत होने से 1290 लोगों की मौत हो चुकी है। आज ब्लैक फंगस का कोई भी नया केस नहीं आया है। इस लिए अब तक ब्लैक फंगस के 60 केस हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह और •िाला टीकाकरन अ़फसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज 1676 लोगों ने कोविड का टीका लगावाया है, जिसके साथ जिले में कोविड टीकाकरण की संख्या 3,62,888 हो गई हैं। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज यहां लगेगा टीका

10 जून 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पटियाला शहर के सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल माडल टाउन, भाई हकीकत राय स्कूल आईएमए कैंप, कम्यूनिटी मेडिसन विभाग राजिन्दरा अस्पताल, कम्यूनिटी हाल पुलिस लाईन, सांझा स्कूल त्रिपड़ी, गुरूद्वारा साहिब मोती बा़ग, धर्मशाला जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह तोप़खाना मोड़, गांव भादसों के माधव एग्रो, नाभा के राधास्वामी सत्संग घर, श्री शनि देव मंदिर कैंट रोड और एमपीडबल्यू स्कूल, राजपुरा के गऊशाला रोड भाई मति दास गुरूद्वारा वार्ड नंबर 20 और गुरूद्वारा साहिब लंगर हाल पचरंगा चौंक, समाना की अग्रवाल धर्मशाला, पातड़ां के गुरूद्वारा साहिब, ब्लाक कौली के गांव लंग में गुरूद्वारा साहिब, गांव रिवास के तंदरुस्त सेहत केंद्र, ब्लाक दीद्धण साधां के गांव बुद्धमौर और मीरांपुर के आंगणवाड़ी सैंटर, ब्लाक कालोमाजरा के गांव दमनहेड़ी, जलालपुर और अलामपुर के आंगनवाड़ी सेंटर, ब्लाक शुतराना के गांव शेरगढ़, अरनेटू,धनेठा और बस्ती गोबिद नगर के गुरूद्वारा साहिब, ब्लाक हरपालपुर के गांव अजरावर और हरपालपुर के गुरुद्वारा साहिब और कस्बा घनौर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोविड टीकाकरण होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.