Move to Jagran APP

भगवान श्री जगन्नाथ की आठवीं प्रभातफेरी निकली

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ एवं इस्कान फेस्टिवल कमेटी मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष राज गोयल की अध्यक्षता में आज भगवान श्री जगन्नाथ की आठवीं प्रभातफेरी स्थानीय श्री शिव मंदिर गांधी नगर से निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 06:12 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 06:12 PM (IST)
भगवान श्री जगन्नाथ की आठवीं प्रभातफेरी निकली
भगवान श्री जगन्नाथ की आठवीं प्रभातफेरी निकली

ंवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ एवं इस्कान फेस्टिवल कमेटी मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष राज गोयल की अध्यक्षता में आज भगवान श्री जगन्नाथ की आठवीं प्रभातफेरी स्थानीय श्री शिव मंदिर गांधी नगर से निकाली गई। जतिदर शुक्ला और उनके परिवार ने ज्योति प्रचंड करके भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा के बाद प्रभातफेरी रवाना की गई। पीआरओ विवेक सिगला व प्रेस सचिव संजय गर्ग ने बताया की आज की प्रभातफेरी का नेतृत्व जतिदर शुक्ला, संजीव कुमार, गोपाल कृष्ण बंसल ने किया जो श्री शिव मंदिर से चलकर मोहल्ले की भिन्न भिन्न गलियों से गुजरी और संजीव कुमार (संजू ) के निवास पर पहुंचकर संपन्न हुई।

prime article banner

इस अवसर पर चेयरमैन पवन सचदेवा, महासचिव रजनीश बस्सी, कोषाध्यक्ष अशोक सिगला, दिनेश मेहता,संदीप जिन्दल,वरिदर पनेसर, मोतीलाल सेतीया, राकेश कंसल, संजीव बंसल, विमल महावर,संदीप गोयल, सुमन गोयल, राकेश जिन्दल, नरिदर भाटिया, अश्वनी भाटिया,रमेश शर्मा, अरुण सिगला,लाली धीमान, अभिषेक जिन्दल, सुशील सिगला, सतपाल शुक्ला,अनिल बंसल, कमल गुप्ता, रजिदर कपिलीश,अशोक शारदा, तरसेम शारदा, मनीष गर्ग, अजय गर्ग, वासुदेव शुक्ला, राकेश गुप्ता, मनोज कपिलीश, एमसी लिप्सी ठाकुर, अमित ठाकुर,राज कुमार गोयल, सुनील सूद, कमल सूद, मनीष गुप्ता,एडवोकेट संदीप कशयप, परवीन शर्मा ,अमन हंस, भगवान जी हरि नाम का जाप करते हुए पालकी के साथ साथ चलकर भगवान जी का आशिर्वाद लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.