टिकट न मिलने पर जताया विरोध
सफाई कमिशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट न देने पर उनके समर्थकों व सेंट्रल वाल्मीकि सभा ने रोष जाहिर किया।

संवाद सहयोगी, सरहिद : सफाई कमिशन के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट न देने पर उनके समर्थकों व सेंट्रल वाल्मीकि सभा ने रोष जाहिर किया तथा सरहिद में कांग्रेस का पुतला भी फूंका। उन्होंने कहा कि गेजा राम जगराओं में लगातार मेहनत कर रहे थे तथा पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने का आश्वासन भी दिया था। ऐन मौके पर उन्हें अनदेखा कर दिया। उनके समर्थकों व सेंट्रल वाल्मीकि सभा के नेताओं ने कहा कि वह पंजाब में कांग्रेस पार्टी का विरोध करेंगे। इस मौके पर सभा के यूथ विग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, मनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह, लाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Edited By Jagran