Move to Jagran APP

लोग कांग्रेस से मांग रहे हिसाब, जवाब में मिल रहे थप्पड़ : सुखबीर

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि लोग कांग्रेस से पिछले दो सालों का हिसाब मांग रहे हैं और कांग्रेस के नेता लोगों को थप्पड़ जड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 06:49 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 06:49 PM (IST)
लोग कांग्रेस से मांग रहे हिसाब, जवाब में मिल रहे थप्पड़ : सुखबीर
लोग कांग्रेस से मांग रहे हिसाब, जवाब में मिल रहे थप्पड़ : सुखबीर

लखवीर सिंह लक्की, फतेहगढ़ साहिब

loksabha election banner

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि लोग कांग्रेस से पिछले दो साल का हिसाब मांग रहे हैं और बदले में कांग्रेस नेता लोगों को थप्पड़ जड़ रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब तथा अमलोह विधानसभा हलकों में सोमवार को तीन चुनावी रैलियां करने आए सुखबीर बादल ने बस्सी पठाना में कहा कि कांग्रेसी नेता कैप्टन की वादाखिलाफी का खमियाजा भुगत रहे हैं और बिफर कर आग-बबूला हो रहे हैं। 2017 में झूठी कसमें खाकर सीएम बने कैप्टन डर के मारे रैलियों में नहीं पहुंच रहे हैं। सूबे में चुनाव खत्म होने को हैं और कैप्टन घर में ही दुबके हुए हैं। उन्हें पता हैं कि लोग उनसे सवाल पूछेंगे और उनके पास जवाब नहीं है। मगर, इस बार लोग कांग्रेस को नहीं बख्शेंगे। सुखबीर ने कहा कि वह तीन माह में 117 विस हलकों में प्रचार के लिए जा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए कैप्टन अभी तक घर से नहीं निकले हैं। कैप्टन जीत दर्ज करवाने के लिए अपने मंत्रियों को हड़का रहे हैं। सुखबीर ने मंच से दावा किया कि कैप्टन साब तूसी पटियाले तो हारोंगे?

------------------

लोगों को नई पार्टियां अजमाने की अजीब बीमारी

सुखबीर बादल ने मंच से कहा कि लोगों को हर पांच साल अजीब बीमारी लग जाती है। कभी झाड़ू फेर देते हैं। कभी पंजा जिता देते हैं। कभी सभी को तकड़ी में तोल देते हैं। मौजूदा सांसद हरिदर सिंह खालसा पर तंज कसते हुए कहा कि वह घर बैठे जीत गए, परंतु बाद में किसी का धन्यवाद तक नहीं करने गए।

-----------------

देश को पीएम मोदी की आगे भी जरूरत

सुखबीर ने कहा कि देश को पीएम मोदी की आगे भी जरूरत है। जब किसी से रिश्ता जोड़ना होता है, तो हमेशा उसका भूतकाल देखा जाता है और मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं। मोदी ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाया है। गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी पंजाब में छह साल रहे हैं और उनका पंजाब में पुराना संबंध रहा है। मोदी मंडी गोबिदगढ़, खन्ना, सरहिद, मलोट, भीखी आदि में हमारे साथ आम घूमते रहे हैं। वह बीजेपी के इंचार्ज होते थे। वहीं टाइटलर पर हजारों सिख भाई-बहनों के कत्लेआम का दोष था उसे जेल में भेजा, जबकि कांग्रेस 34 साल जगदीश कुमार टाईटलर को बचाती रही है। वहीं मोदी ने करतारपुर साहिब का कोरिडोर खुलवाकर पंजाब के लोगों को अपने गुरुधामों का रास्ता साफ किया।

-----------------

लोगों को गिनाए अपने विकास कार्य और कांग्रेस की कमियां

सुखबीर बादल ने कहा कि एक मुख्यमंत्री और पीएम ही देश-प्रदेश का विकास करवाते हैं, कितु कैप्टन ने दो साल में हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया। पंजाब के सभी थर्मल प्लांट हमारी पूर्व शिअद-भाजपा सरकार ने ही बनाए। जितने भी पानी के डैम और एयरपोर्ट, चार से छह मार्गीय सड़कें, 1977 से बुजुर्गो को पेंशन हमने लागू की थी। बिजली के 200 यूनिट माफ हमने किए। आटा-दाल स्कीम हमने शुरु की। सेंटर ने गेहूं बांटने की स्कीम शुरू की तो हमने पहले लागू किया। वहीं, अब कैप्टन सरकार में बेटियों को शगुन स्कीम में कुछ नहीं मिल रहा है। अब 1400 करोड़ की पेंशन, 200 करोड़ शगुन स्कीम, आटा-दाल स्कीम नहीं दी जा रही है। गरीबों के बिजली बिल बढ़कर आ रहे हैं। हमारी सरकार ने एससी बच्चों को मुफ्त पढ़ाया, परंतु कांग्रेस सरकार ने उनका पैसा रोक लिया। अब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा बंद कर दी। सेवा केंद्र बंद कर दिए। ट्रक यूनियन बंद कर दी। गन्ने की अदायगी नहीं मिली। मंडियों में बारदाना नहीं और लिफ्टिंग सुस्त है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.