मंदिर से निकाली श्री जगन्नाथ जी की प्रभातफेरी
अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ चंडीगढ़ एवम इस्कान फेस्टिवल कमेटी मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष राज गोयल की अध्यक्षता में आज भगवान श्री जगन्नाथ की प्रभातफेरी निकाली।

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ चंडीगढ़ एवम इस्कान फेस्टिवल कमेटी मंडी गोबिदगढ़ के अध्यक्ष राज गोयल की अध्यक्षता में आज भगवान श्री जगन्नाथ की प्रभातफेरी निकाली। स्थानीय श्री शिव मंदिर सुभाष नगर से बाबी कौशल, विनोद कौशल, अशोक शर्मा, और उनके परिवार द्वारा ज्योति प्रचंड करके भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा जी की पूजा करने के उपरांत प्रभातफेरी रवाना की गई।
इस्कान फेस्टिवल कमेटी के पीआरओ विवेक सिगला व प्रेस सचिव संजय गर्ग ने बताया कि आज की प्रभातफेरी का नेतृत्व बोबी कौशल, विनोद कौशल, मुकुल गुप्ता, कमल सिगला ने किया। प्रभातफेरी श्री शिव मंदिर से चलकर मोहल्ले की विभिन्न गलियों से होते हुए भक्तों को आशीर्वाद देते हुए विशाल गर्ग के निवास पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर चेयरमैन पवन सचदेवा, महासचिव रजनीश बस्सी, कोषाध्यक्ष अशोक सिगला, दिनेश मेहता,संदीप जिन्दल, वरिदर पनेसर, मोतीलाल सेतिया, राकेश कंसल, संजीव बंसल, विमल महावर,संदीप गोयल, सुमन गोयल, राकेश जिन्दल, नरिदर भाटिया, अश्वनी भाटिया,राकेश गोयल, रमेश शर्मा, लाली धीमान, अभिषेक जिंदल, फतेह चंद गुप्ता, निखिल लांबा, विनोद चौटाला, रोहित कौशल, एडवोकेट गोपाल शारदा, मुकेश अग्रवाल, विकास बत्ता, सुशील सिगला, दिनेश गुप्ता, नरिदर गुप्ता, संजय कौशल, राधेश्याम गर्ग, राधेश्याम गोयल, संदीप गुप्ता, प्रवीर जैन, तरसेम सिंह, विक्की धीर, नरेश जैन, हेमंत गुप्ता, महेश गुप्ता ,मुकेश जिन्दल, विवेक गोयल, शंकरलाल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, धीरज जैन, संदीप गुप्ता, रवी गोयल, गौरव गोयल, सुनील मित्तल, सुशील मित्तल, मनीष सभरवाल, कपिल गुप्ता, महावीर, सुरेश मित्तल, संजय कौशल, जतिन कौशल, रमेश चिकर्सल, अंकुर गर्ग, विमल काकड़िया, डा. हरजिदर सिंह पूनिया, हरीश कौशल ने भगवान जी हरि नाम का जाप करते हुए पालकी के साथ साथ चलकर भगवान जी का आशिर्वाद लिया।
Edited By Jagran