Move to Jagran APP

मां ने मेरे लिए टिकट छोड़ी और मैंने मां के लिए पार्टी

फतेहगढ़ साहिब की संसदीय सीट पर काफी उठापटक के बाद सोमवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बदलकर अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं किसान खेत मजदूर सेल के महासचिव बनदीप सिंह दूलो को टिकट दिया है। जिन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पहले बनदीप दूलो ने कांग्रेस के सभी पदों से लिखित में इस्तीफा देकर पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ को भेजा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 06:57 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 06:27 AM (IST)
मां ने मेरे लिए टिकट छोड़ी और मैंने मां के लिए पार्टी
मां ने मेरे लिए टिकट छोड़ी और मैंने मां के लिए पार्टी

लखवीर सिंह लक्की, फतेहगढ़ साहिब

loksabha election banner

फतेहगढ़ साहिब की संसदीय सीट पर काफी उठापटक के बाद सोमवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बदलकर अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं किसान खेत मजदूर सेल के महासचिव बनदीप सिंह दूलो को टिकट दिया है। जिन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पहले बनदीप दूलो ने कांग्रेस के सभी पदों से लिखित में इस्तीफा देकर पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ को भेजा।

गौर हो कि आम आदमी पार्टी ने 14 दिन पहले ही कांग्रेस की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरबंस कौर दूलो को फतेहगढ़ साहिब से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने पार्टी के एससी सेल के प्रदेश महासचिव बलजिदर सिंह चौंदा को उम्मीदवार घोषित किया था।

उधर, सोमवार को अपनी माता हरबंस कौर दूलो के साथ बनदीप सिंह दूलो नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इससे पहले बनदीप सिंह दूलो ने पार्टी के आला नेताओं सहित गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से आशीर्वाद लिया। बनदीप सिंह दूलो ने अपना कवरिग कैंडिडेट पूर्व उम्मीदवार बलजिदर सिंह चौंदा को ही बनाया है।

नामांकन भरने के बाद बनदीप सिंह दूलो ने अपनी मां हरबंस कौर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 'दैनिक जागरण' से बातचीत में बनदीप सिंह दूलो ने कहा कि मां ने मेरे लिए टिकट छोड़ी और मैंने मां के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।

------------------

बेटे के नामांकन से हूं बेहद खुश : हरबंस कौर

हरबंस कौर दूलो ने बताया कि पिछले कई सालों से उनकी आमदन रिटर्न न भरे जाने को लेकर नामांकन दाखिल करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी। इसलिए बेटे बनदीप सिंह दूलो ने नामांकन भरा है और इससे मैं बेहद खुश हूं। बेटा मेरे से बेहतर कंपेन कर सकता है। बेटे को हरसंभव सहयोग रहेगा।

-------------

आप क्यों बदल रही बार-बार उम्मीदवार?

सियासी गलियारों की अच्छी समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने 2014 में भले ही हरिदर सिंह खालसा को फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर अपना सांसद बनाया था। मगर, खालसा लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। इनका यह भी कहना है कि पार्टी ने आनन-फानन में पहले बलजिदर सिंह चौंदा को अपना उम्मीदवार बना दिया, परंतु पार्टी को वह मजबूत उम्मीदवार नहीं लगे। ऐसे में 14 दिन पहले हरबंस कौर दूलो को आप में शामिल करवा उन्हें उम्मीदवार बनाया गया। मगर, बीबी दूलो अपना सियासी सिक्का जमा नहीं पा रहीं थी।, क्योंकि 2012 में बस्सी पठाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बाद मिली हार से वह घर पर ही रही थीं और छह साल बाद वह जनसभा में चुनाव प्रचार करना भी भूल गई थीं। वह कोई दाव-पेंच आदि न लगाकर केवल कांग्रेस द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने के आरोप ही लगा रही थीं। ऐसे में कमजोर व धीमी पड़ रही आप की साख को बचाने के लिए दूलो परिवार के मां-बेटा को एकमत होना पड़ा और मां ने बेटे के लिए खुद की टिकट छोड़ी, तो बेटे ने भी तुरंत कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देकर बतौर आप उम्मीदवार बनकर कमान संभाल ली।

--------------------

कैप्टन अमरिदर सिंह के कारण छोड़ी कांग्रेस : बनदीप

बनदीप सिंह दूलो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह फतेहगढ़ साहिब लोस सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाब के लोगों से किए झूठे वादों को लेकर वह लोगों की कचहरी में जाएंगे, जो दो साल में पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नियत और नीति में फर्क है। इसी कारण हमने कांग्रेस छोड़ी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.