गणतंत्र दिवस पर मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा लेंगे परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सरहिद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सरहिद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। यह बात उपायुक्त पूनमदीप कौर ने बचत भवन में गणतंत्र दिवस पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिदरा ध्वजारोहण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के चलते इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। पूनमदीप कौर ने गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय आयोजन स्थल को साफ सुथरा, सुगम यातायात व्यवस्था रखने का आह्वान किया। पेयजल, साज-सज्जा आदि के प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई। उन्होंने अधिकारियों को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित एहतियाती उपायों का उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को भी कहा। बैठक मे एडीसी अनीता दर्शी, एडीसी (शहरी विकास) अनुप्रीता जोहल, हरदयाल सिंह चट्ठा, अशोक कुमार, डॉ. हिमांशु गुप्ता व डीएसपी यूसी चावला के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Edited By Jagran