आईटीआइ में अप्रेंटिस मेला 11 को लगेगा
उद्योगों में सरकार की ओर से खास तौर पर अप्रेंटिस को नौकरी दिलवाने के लिए खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि उद्योगों को योग्य प्रशिक्षु मिल सकें वहीं दूसरी और प्रशिक्षुओं को बेहतर रोजगार मिल सके।

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : उद्योगों में सरकार की ओर से खास तौर पर अप्रेंटिस को नौकरी दिलवाने के लिए खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उद्योगों को योग्य प्रशिक्षु मिल सकें वहीं दूसरी और प्रशिक्षुओं को बेहतर रोजगार मिल सके। एडीसी (जनरल) अनुप्रीता जोहल ने 11 जुलाई को सरकारी आईटीआइ बस्सी पठाना में आयोजित होने वाले पीएम राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के संबंध में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 के अनुसार, कोई भी उद्योग या प्रतिष्ठान जिसमें कम से कम 30 श्रमिक काम करते हैं तो कुल श्रमिकों के 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक के 'प्रशिक्षु' होने चाहिए। उन्होंने जिले की विभिन्न पात्र संस्थाओं से अपील की है कि वे इस योजना अधिनियम के अनुसार अपनी कंपनी को एनएपीएस पोर्टल पर पंजीकृत करें और अपने संबंधित शिक्षु पदों को भरें। उन्होंने कंपनी से महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र-मंडी गोबिदगढ़ के सहयोग से 11 तारीख को शासकीय आईटीआइ बस्सी पठाना में आयोजित होने वाले 'अप्रेंटिस मेले' में भाग लेने की अपील की। बैठक में महाप्रबंधक-जिला उद्योग केंद्र-मंडीगोबिदगढ़, जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास मिशन एवं प्रशिक्षण अधिकारी, प्लेसमेंट अधिकारी डीबीई, आईटीआई के नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी एवं प्रबंधक-पंजाब कौशल विकास मिशन मौजूद रहे।
Edited By Jagran