Move to Jagran APP

12वीं की सभी स्ट्रीम में फ‌र्स्ट और सेकेंड बेटियां

विभिन्न स्कूलों का सीबीएसई 12वीं का परिणाम शानदार रहा। एसडी मॉडल स्कूल की प्रिसिपल अर्चना गुप्ता ने बताया कि नॉन मेडिकल की नेहा ने 96.6 दमनजोत कौर ने 95.6 और अभिजीत सिंह ने 92.4 मेडिकल के गगन कुमार ने 95 ईशा ने 93.8 और कोमलप्रीत कौर ने 91.6 फीसद अंक हासिल कर क्रमवार पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स की सौरभदीप कौर ने 94.6 हर्षदीप कौर ने 93 शिवानी शुक्ला ने 89.6 और आ‌र्ट्स में चन्नप्रीत कौर ने 94.6 उजवलप्रीत सिंह ने 90.2 और गौरी खंडेलवाल ने 89.6 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 May 2019 07:30 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 06:22 AM (IST)
12वीं की सभी स्ट्रीम में फ‌र्स्ट और सेकेंड बेटियां
12वीं की सभी स्ट्रीम में फ‌र्स्ट और सेकेंड बेटियां

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : विभिन्न स्कूलों का सीबीएसई 12वीं का परिणाम शानदार रहा। एसडी मॉडल स्कूल की प्रिसिपल अर्चना गुप्ता ने बताया कि नॉन मेडिकल की नेहा ने 96.6, दमनजोत कौर ने 95.6 और अभिजीत सिंह ने 92.4, मेडिकल के गगन कुमार ने 95, ईशा ने 93.8 और कोमलप्रीत कौर ने 91.6 फीसद अंक हासिल कर क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कॉमर्स की सौरभदीप कौर ने 94.6, हर्षदीप कौर ने 93, शिवानी शुक्ला ने 89.6 और आ‌र्ट्स में चन्नप्रीत कौर ने 94.6, उजवलप्रीत सिंह ने 90.2 और गौरी खंडेलवाल ने 89.6 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालपुर की प्रिसिपल जय गोपाल जिदल ने बताया कि मेडिकल ग्रुप की परनीत कौर ने 95, सिमरनजीत कौर ने 93 फीसद, जोवनवीर सिंह ने 89.2, नॉन-मेडिकल में हर्षदीप सिंह ने 91, कमलजौत कौर ने 88, अर्शप्रीत कौर ने 80.2, कॉमर्स ग्रुप में दलजीत कौर ने 87.4, रणवीर सिंह ने 86.4, नवजोत कौर ने 77, आ‌र्ट्स ग्रुप की सुखनप्रीत कौर ने 82, गुरलीन कौर ने 81, बलकरनजोत सिंह ने 78 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

सुकृति ने बढ़ाया जीपीएस का मान

गोबिदगढ़ पब्लिक स्कूल की कॉमर्स ग्रुप की सुकृति मान ने जिले में 98.6 फीसद अंक लेकर टॉप किया है। प्रिसिपल संदीप कुमार मराठा ने बताया कि मेडिकल में र्कीति जैन ने 95.8, तनीशा ने 95.4, हरसेवकप्रीत कौर ने 94.8, नॉन मेडिकल में परनीत कौर और चारु सचदेवा ने 97, जसकीरत सिंह 96.8, सतनाम सिंह ने 94.8, कॉमर्स में अकशिता गोयल और किरनदीप कौर 96.6, अंकिता ने 96.2 और आ‌र्ट्स ग्रुप में गुरनूर सिंह बराड़ ने 95.6, सहजदीप कौर ने 95.4, डोना आर ने 94.6 फीसद अंक हासिल कर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.