आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे सूर्या
ताइक्वांडो बोर्ड आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सूर्या ने मुक्तसर हलके के विकास कार्यों की अनदेखी के चलते खुद राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब
ताइक्वांडो बोर्ड आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सूर्या ने मुक्तसर हलके के विकास कार्यों की अनदेखी के चलते खुद राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया है। संदीप सूर्या एंटी ड्रग्स वालंटियर आर्गेनाइजेशन पंजाब की प्रेरणा से इस विधान सभा चुनाव में मुक्तसर सीट के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। संदीप सूर्या एंटी ड्रग्स आर्गेनाइजेशन पंजाब के जिला अध्यक्ष भी हैं।
अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता के दौरान संदीप सूर्या ने कहा कि उनका प्रथम लक्ष्य हलके को नशामुक्त करना होगा। इसके लिए वे हर वार्ड व गांव में अपने वालंटियर तैनात करेंगे, जो हलके को नशा मुक्त करने में चलाई जाने वाली इस मुहिम में अहम रोल अदा करेंगे। सूर्या के अनुसार वे शहर में पीने के शुद्ध पानी, सीवरेज, गलियां-सड़कों, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था व शहर की सफाई व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे के हल के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का उन पर विश्वास ही उनकी ताकत बनेगा।
आर्गेनाइजेशन के पंजाब चेयरमैन जतिदर कुमार वर्मा ने कहा कि आर्गेनाइजेशन की ओर से भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पंजाब व देश को नशामुक्त करने के लिए लिखित तौर पर सुझाव भेजा था, जिसकी राष्ट्रपति ने पत्र लिखकर आर्गेनाइजेशन के सुझाव की प्रशंसा भी की थी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जहां संदीप सूर्या ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। वहीं एंटी ड्रग्स वालंटियर आर्गेनाइजेशन पंजाब ने उन्हें समर्थन व सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके संदीप सूर्या के पिता राम चंद्र, बाज सिंह, पूरन चंद मलोट, खुशी सूर्या आदि भी मौजूद थे।
Edited By Jagran