Move to Jagran APP

सेमीफाइनल में पहुंची फिरोजपुर व फरीदकोट की टीम

स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा मिल्क के सहयोग से चल रहे डडी चोपडा यादगारी ओपन पजाब टूर्नामेंट मे खेले गए दो मैचो मे फिरोजपुर ने तिहाडा जालंधर व फरीदकोट ने पटटी की टीम को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया । आज के मैच के मुख्यमेहमान उद्योगपति सुखविदर सिंह बब्बू

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 08:06 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 06:34 AM (IST)
सेमीफाइनल में पहुंची फिरोजपुर व फरीदकोट की टीम
सेमीफाइनल में पहुंची फिरोजपुर व फरीदकोट की टीम

जागरण संवाददाता, कोटकपूरा

loksabha election banner

स्थानीय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा मिल्क के सहयोग से चल रहे डडी चोपडा यादगारी ओपन पजाब टूर्नामेंट मे खेले गए दो मैचो मे फिरोजपुर ने तिहाडा जालंधर व फरीदकोट ने पटटी की टीम को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया । आज के मैच के मुख्यमेहमान उद्योगपति सुखविदर सिंह बब्बू एमडी गोबिद एग्रीकल्चर थे। जबकि विशेष मेहमान के तौर पर प्रेस कल्ब के प्रधान गुरेंद्र सिंह मेंहदीरता पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ क्रिकेट ऐसों के प्रधान अमित कविया,हरप्रीत चाना व एसडीओ नवीन संतोलियां भी थे।

अकादमी के कोच विशेष वीशू व काला जैदका ने बताया कि पहले मैच मे टहिला इलेवन फिरोजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनसी 67 ,सागर 40 व घारू के 45 रनो की बदौलत 199 सकोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हूए,तिहाड़ा की टीम की शुरूआत खराब रही पिछले मेच के शतकवीर निक्का का विकेट जलदी गवा दिया। हैपी व सननी नेकाफी कोशिश की और.हैपी शानदार 85 रन बनाकर आउट हुए पूरी टिम 180 रन बना सकी ,शानदार बल्लेबाजी के लिए नैनसी को मैन आफ दी मैच करार दिया गया।

दूसरे मैच मे फरीदकोट व पटटी के बीच हुआ मैच एकतरफा रहा,जिसमे फरीदकोट के बललेबाज नमन ने शानदार प्रदर्शन करत हुए 133 रन बनाए और 20 ओवर मे टीम ने पटटी के सामने 214 का पहाड़ जैसा लक्षय रखा ,पटटी के बल्लेबाज प्रिस ,अमरिदर व लवली ने भरसक प्रयास किया ,लेकिन बडे लक्षय से पार नही पा सके पूरी टीम 20 ओवर मे166 रन ही बना पाई । शानदार प्रदर्शन के लिए नमन को मैन आफ दी मैच चुना गया। इस मैच मे अंपायर की भूमिका मोनू शरमा ,गुरपियार टिडी ,रवि बहल ,राजबीर ,व सुमित मितल ने निभाई । मैच के आयोजन मे चंदू ,तनी आरोडा, बोबी व मनदीप व सावन ने अपनी भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.