Move to Jagran APP

'आप' में शामिल हुए कांग्रेस नेता कंवरजीत सिंह कौरी

कांग्रेस नेता कंवरजीत सिंह कौरी अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 10:19 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 10:19 PM (IST)
'आप' में शामिल हुए कांग्रेस नेता कंवरजीत सिंह कौरी
'आप' में शामिल हुए कांग्रेस नेता कंवरजीत सिंह कौरी

जासं, फरीदकोट : कांग्रेस नेता कंवरजीत सिंह कौरी अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। फरीदकोट देहाती ब्लाक अध्यक्ष सिमरत सिंह संधू के नेतृत्व में कंवरजीत कौरी कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जहां फरीदकोट से पार्टी प्रत्याशी गुरदित्त सिंह सेखों ने उनका स्वागत किया। कंवरजीत कौरी लंबे समय से कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों से जुड़े हुए थे और क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। उनके साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होने से फरीदकोट में आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी। आम आदमी पार्टी के नेता गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अच्छे नेता लगातार परंपरागत दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

loksabha election banner

गुरदित्त सिंह सेखों ने गांव नवा किला में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जनसभाओं पर रोक लगाने के बाद आम आदमी पार्टी की पूरी फरीदकोट टीम घर-घर जाकर प्रचार और डिजिटल प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई है और उन्हें हर कदम पर फरीदकोट की जनता से भारी भरकम रिस्पांस मिल रहा है। इधर, कांग्रेसी की नितियों से तंग आकर 20 परिवार अकाली दल में शामिल

चुनाव प्रचार के चल रहे दौर दौरान शिरोमणी अकाली दल के जिलाध्यक्ष कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी द्वारा गांव संगराना, चौंतरा व उदेकरण में घर-घर चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ही क्षेत्र का विकास करवा सकता है व जो कुछी भी विकास हुआ था वह सभी शिरोमणी अकाली सरकार के समय ही हुआ था। रोजी ने क्षेत्र का विकास करवाने के लिए 20 फरवरी को अकाली दल व बीएसपी गठजोड़ को जिताने की अपील की। इसके अतिरिक्त शिरोमणी अकाली दल व बीएसपी गठजोड़ सरकार बनने पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं के लिए भी जानकारी दी। गांव संगराना में पूर्व सरपंच सुखवंत के प्रेरणा से तकरीबन 20 परिवारों ने कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की अध्यक्षता में कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शमूलियत की। इस अवसर पर अकाली दल में शामिल होने वाले परिवार गगनदीप सिंह बराड़, नवी बराड़,नछत्तर औलख, अंग्रेज सिंह, छिदर, बिट्टू ,जगगा , सतनाम सिंह, गुरचरण सिंह, लड्डू सिंह, सुरजीत सिंह, मलकीत सिंह, गुरमीत सिंह, बेअंत सिंह, मंदर सिंह, जसवंत सिंह, दीपा सिंह, गगनदीप सिंह, हरमीत सिंह, गुरदास सिंह, हैप्पी सिंह, चरनजीत सिंह लभू, स्वर्ण सिंह औलख, सुखजिदर सिंह, विजय सिंह, आदि को बरकंदी ने पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाली दल में शामिल होने वाले परिवारों को पार्टी में पूर मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर शामिल होने वाले सभी परिवारों बरकंदी व सुखवंत सिंह पूर्व सरपंच का तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरसाहिब सिंह, जगा बराड़ , इकबाल सिंह पूर्व सरपंच, हाकम सिंह, बलजिदर सिंह , गुरसेवक सिंह बराड़, जगमीत सिंह , दिलवाग सिंह , अभीजीत सिंह बराड़, जैदीप सिंह बराड़, गुरबंस सिंह, गुरवीर सिंह , गगन, परमवीर सिंह बराड़, धीरा बराड़, काला वडिग, जिद प्रधान बूटा मैंबर व हाकम पटवारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.