फरीदकोट, [प्रदीप कुमार सिंह]। नए रंग-रूप व कलेवर में 108 साल पुरानी पंजाब मेल पटरी पर लौट आई है। फिरोजपुर से मुंबई के मध्य चलने वाली यह रेलगाड़ी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न महत्वपूर्व स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस रेलगाड़ी के नियमित रूप से एक बार फिर चलने से आम यात्रियों के अलावा इस रूट पर पड़ने वाले सैन्य व बीएसएफ स्टेशनों के जवानों के साथ उनके परिवारों ने भी राहत की सांस ली है।
सेना, बीएसएफ जवानों व परिवारों ने जताई खुशी, कंफर्म टिकट कंफर्म वाले ही कर सकेंगे यात्रा
कोरोना काल से पहले इस रेलगाड़ी में कुल 24 डिब्बे लगते थे, जो कि घटकर अब 22 रह गए है। पहले यह ट्रेन सामान्य कोचों के रैक वाली होती थी, लेकिन अब इसमें एलएचएस कोचों का रैक लगाया गया है। इससे पहले के मुकाबले कोच आधुनिक तकनीक व सुख-सुविधाओं से युक्त है। यही नहीं पहले के कोचो के मुकाबले एलएचएस कोच सवा दो मीटर तक लंबे है, जिससे कोचों में अतिरिक्त वर्थ भी लगाए गए है। इससे यात्रियों को ज्यादा सीटों की उपलब्धत होंगी। हालांकि फिलहाल कोरोना महामारी के कारण रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए जनरल बाेगी नहीं लगाए जा रहे, क्योंकि इनमें यात्रियों की भीड़ होने से कोरोना महामारी के प्रसार होने की आशंकाहै।
फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर खड़ी पंजाब मेल एक्सप्रेस। जागरण
फरीदकोट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसबी शर्मा ने बताया कि ट्रेन का अप-डाऊन नियमित रूप से अब शुरु हो गया है, पंजाब मेल ट्रेन में केवल आरक्षित टिकट करने वालों को ही ही परमिशन दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्री समय से पहले स्टेशन पर पहुंचे।
जिनका टिकट कंफर्म होगा वहीं कर सकेंगे यात्रा
लगभग ढ़ाई सौ दिनों बाद पटरी लौटी पंजाब मेल के विभिन्न श्रेणियों में उन्हीं यात्रियों को यात्रा की परमिशन दी जाएगी, जिनकी टिकट कंफर्म होगी। वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में अगले आदेश तक यात्रा करने की स्वीकृत नहीं दी जाएगी। ट्रेन के कोच में अटेंडेंट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके अलावा आरक्षित सीटों के ही यात्रियों के ट्रेन में चलने की स्वीकृत मिलने से उन यात्रियों की समस्या भी खत्म हो गई, जो कि आम दिनों में रेलवे से यह शिकायत करते रहते थे कि उनकी सीट पर कोई और यात्री आकर बैठ गया।
चोरी की आशंका भी हुई कम
ट्रेन में आरक्षित श्रेणी के ही यात्रियों के यात्रा करने से ट्रेन में होने वाली चोरी की आशंका भी कम हो गई है, क्योंकि ट्रेन में यात्रा अब वहीं यात्री कर सकेंगे जिनके टिकट आरक्षित होंगे, ऐसे में वह यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सकेंगे, जिन्होंने गैर आरक्षित टिकट ले रखी है या फिर टिकट ही नहीं ली है। इससे बीच रास्ते में यात्रियों के सामान की चोरी होने की आशंका कम होगी, यहीं नहीं ट्रेन में चल रहे सुरक्षा कर्मियों को भी यात्री व गैर यात्री की पहचान करने में सहुलियत होगी।
बाबा फरीद पैसेंजर सेवा सोसाइटी ने जताया अभार
बाबा फरीद पैंसेंजर सेवा सोसाइटी के प्रधान साजन शर्मा व सरपरस्त सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पंजाब मेल ट्रेन दिल्ली-मुंबई आवागमन के लिए फिरोजपुर, फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा व आसपास के हिस्सों के यात्रियों के लिए पहली पसंद है। यहीं नहीं इन जगहों के सैन्य व बीएसएस स्टेशनों के जवानों व उनके परिवारों को इस ट्रेन के चलने से बड़ी सुविधा मिली है। शर्मा ने कहा कि रेल प्रशासन से मांग करते है कि इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की बहाली की जाए जिससे सेना व आम यात्रियों को राहत मिले, जो कि बसों में बेवजह समय व पैसा ज्यादा खर्च करने को मबजूर है। पंजाब मेल चलाए जाने का सोसाइटी ने रेलमंत्री का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें: Big Boss 14 : बहू रूबीना के बेटे से तलाक की बात सुन लुधियाना में रहते सास-ससुर के उड़े हाेश, कही यह बात
यह भी पढ़ें: Agricultural laws: हरियाणा के इन प्रगतिशील किसानों से जानिये तीन कृषि कानूनों के फायदे
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए