कैंप में 209 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
रोट्रेक्ट क्लब और रोटरी क्लब कोटकपूरा की ओर से कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : रोट्रेक्ट क्लब और रोटरी क्लब कोटकपूरा की ओर से क्लब प्रधान कमांशू गर्ग और अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। गीता भवन में लगाए गए इस कैंप दौरान सिविल अस्पताल कोटकपूरा के एसएमओ डा. हरविंदर गांधी और नोडल अफसर डा.पंकज बांसल की अगुआई में डा.नवप्रीत कौर, सीमरजीत एएनएम और हेल्थ वर्कर उषा रानी के नेतृत्व में टीम की तरफ से 209 व्यक्तियों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगाई गई। कैंप दौरान रोट्रेक्ट क्लब के सचिव जशन मखीजा, कोषाध्यक्ष जतीन शर्मा, जयंत शर्मा, नवीन कुमार, रोहत गर्ग, राघव गर्ग, अमित शर्म, मनी, पवन कुमार, नितिन बांसल, मोहत कुमार और ठाकुर अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग दिया गया। इस दौरान रोटरी क्लब के जिला चेयरमैन एडवोकेट जैपाल शर्मा ने कहा कि सेहत विभाग, •िाला प्रशाशन और ओर समाजसेवी संस्थाओं आदि की तरफ से लोगों को समय -समय पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करवाने संबंधित जागरूक किया जाता रहा है, परंतु कैंप दौरान देखने में आया है कि कई लोगों की तरफ से अभी पहली डोज ही लगवाई जा रही है। उन्होने कहा कि जिस तरह एक बार फिर कोरोना केस अधिक रहे हैं और ऐसे समय में भी लोगों का सचेत न होने बेहद चिताजनक है। इस कैंप में सचिव अजय के पासी, गोपाल वोहरा, प्रदीप चोपड़ा, दीपक बावा, विपन द्योड़ा, सुरिन्दर जिन्दल और रकेश सिलिका आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran