Move to Jagran APP

रो-रो कर मेडिकल छुट्टी मांग रही लेक्चरर का वीडियो वायरल, विभाग को बदलने पड़े आदेश

एक अध्यापिका जो कि मरहमपट्टी बांधे हुए थी ने डायरेक्टरेट में डीपीआइ कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया। इसका वीाडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 12:18 PM (IST)Updated: Fri, 01 Feb 2019 08:47 PM (IST)
रो-रो कर मेडिकल छुट्टी मांग रही लेक्चरर का वीडियो वायरल, विभाग को बदलने पड़े आदेश
रो-रो कर मेडिकल छुट्टी मांग रही लेक्चरर का वीडियो वायरल, विभाग को बदलने पड़े आदेश

जेएनएन, पटियाला। परीक्षाएं सिर पर होने के कारण विभाग ने अध्यापकों की लंबी छुट्टी पर रोक लगा रखी है। इसका अध्यापक कड़ा विरोध कर रहे हैं। गत दिवस एक अध्यापिका जो कि मरहमपट्टी बांधे हुए थी ने डायरेक्टरेट में डीपीआइ कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया। इसका वीाडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

loksabha election banner

वीडियो में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नया शहर बडाला जिला मोहाली की फिजिकल एजुकेशन की लेक्चरर सतनाम कौर जिनकी टांग पर प्लास्टर लगा हुआ है डीपीआइ सुखजीत पाल सिंह के कार्यालय में रो-रो कर छुट्टी मांग रही हैं और अपनी व्यथा भी बयां कर रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद  विभाग ने अपने पूर्व में जारी आदेशों में बदलाव के बाद नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीन दिन की बजाय 10 दिन तक की छुट्टी पास करने का अधिकार प्रिंसिपल को दिया गया है। इससे ज्यादा की छुट्टी डीपीआइ पास करेंगे।

...आधी सेलरी पर भी अध्यापक मांग रहे छुट्टियां

शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में कहा कि बहुत सारे अध्यापक मेडिकल आधार पर छुट्टियां भेज रहे हैं। खासकर वह अध्यापक जिनकी रिटायरमेंट नजदीक है। हद तो यह है कि कुछ अध्यापकों ने तो आधी तनख्वाह पर छुट्टियां देने के लिए भी आवेदन किया है। जिनका मुख्य मकसद  बची छुट्टियों को पूरा करना है। परीक्षाएं सिर पर हैं और ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है।

पहले यह थे आदेश

  • मेडिकल आधार पर भेजी गई छुट्टी के बारे में सीनियर मेडिकल अफसर या संबंधित सिविल सर्जन से दूसरी मेडिकल राय प्राप्त की जा सकती है।
  • अधिकृत अधिकारी की आज्ञा के बिना छुट्टी पर रहने की सूरत में कर्मचारी को गैर हाजिर करार दिया जाएगा।
  • छुट्टी पर जाने से पहले अथॉरिटी के आदेश का इंतजार करना होगा।
  • प्रिंसिपल केवल तीन दिन की छुट्टी दे सकते हैं। ज्यादा छुïट्टी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर डीपीआइ अप्रूव करेंगे।
  • जनवरी से मार्च तक आधी तनख्वाह पर छुट्टी प्रिंसिपल के स्तर पर मंजूर करने पर पूर्ण पाबंदी। विशेष हालात में डीपीआइ स्तर पर मंजूरी मिलेगी।
  • मेडिकल आधार पर केवल ऑनलाइन अप्लाई छुट्टी ही स्वीकार की जाएगी।
  • सेवाकाल में बढ़ोतरी कर्मचारी के मेडिकल पर निर्भर होगी।

हंगामे के बाद बदले आदेश

  • अगर छुट्टी मंजूर करने वाली अथॉरिटी को तसल्ली है तो बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के भी छुïट्टी परवान की जा सकती है।
  • सरकारी अस्पतालों से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट जायज माने जाएंगे।
  • कर्मचारी या उसके परिवारिक सदस्य के आपरेशन की तारीख फिक्स करने पर डॉक्टर की सिफारिश पर छुट्टी को मंजूरी। 
  • कर्मचारी को मेडिकल आधार पर केवल 10 दिन के लिए छुट्टी संबंधित स्कूल प्रिंसिपल द्वारा प्रदान की जा सकती है।
  • 10 दिन से ज्यादा की छुट्टी का केस डीपीआइ दफ्तर के पास भेजा जाए।

मेडिकल छुट्टियों के बारे में विभाग ने नए आदेश जारी किए

डीपीआइ (सेकेंडरी) सुखजीत पाल सिंह का कहना है कि अध्यापकों की मेडिकल छुट्टियों के बारे में विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं।  शिक्षा विभाग के लीव पोर्टल पर अध्यापक ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं और योग्य केसों में छुट्टियां दी जा रही हैं। वहीं घायल लेक्चरर द्वारा स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है। जिसकी जांच जारी है। वहीं लेक्चरर द्वारा मेडिकल छुट्टी संबंधी कोई अर्जी प्राप्त नहीं हुई।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.