Move to Jagran APP

Weather update: पंजाब व चंडीगढ़ में तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि, छाया अंधेरा

पंजाब के कई इलाकों व चंडीगढ़ में रविवार सुबह मौसम एकदम परिवर्तित हो गया। तेज आंधी के साथ बारिश आने लगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 10 May 2020 08:37 AM (IST)Updated: Sun, 10 May 2020 09:50 AM (IST)
Weather update: पंजाब व चंडीगढ़ में तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि, छाया अंधेरा
Weather update: पंजाब व चंडीगढ़ में तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि, छाया अंधेरा

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के कई इलाकों व चंडीगढ़ में रविवार सुबह अचानक मौसम ने करवट बदल थी। सुबह सूर्योदय के बाद मौसम थोड़ा खुला नजर आ रहा था, लेकिन आठ बजे बाद अचानक मौसम ने करवट ले ली। आसमान में घने काले बादल छा गए। लोगों के घरों की लाइटें जल गई। इसके बाद तेज आंधी के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई।

loksabha election banner

तूफान के कारण कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। तूफान के कारण बिजली चली गई। इस दौरान कई पेड़ों के गिरने की भी सूचना है। नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है। पंजाब के कुछ हिस्सों में भी मौसम बदल गया। नंगल में भी घने काले बादलों के साथ तेज आंधी चली। कई इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश हुई।

यह चंडीगढ़ की सुबह 8.30 बजे की तस्वीर है। मौसम परिवर्तन के कारण अंधेरा छा गया। 

गर्मी से राहत पर किसानों को नुक्सान

पिछले कई दिनों से लगातार खिल रही धूप के बीच भीषण गर्मी से दो-चार हो रहे लोगों को संडे की सुबह ने राहत दी। बादल व बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन यह बारिश व तूफान किसानों को परेशानी लेकर आया। मंडियों में गेहूं की फसल लेकर पहुंचे किसानों को उसे बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। तूफान के कारण कई पेड़ गिर गए। 

नंगल में छाए काले घने बादल।

हवा की रफ्तार 66 किलोमीटर प्रतिघंटा

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंदर पाल शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ में 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। वहीं, एयरपोर्ट एरिया में 66 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार रही। इस दौरान लगातार तेज बारिश शुरू हो गई। देखते-देखते शहर में ओलावृष्टि भी होने लगी। इस दौरान लोग इस मौसम का लुत्फ उठाते हुए घरों की बालकनी में दिखाई दिए। शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।

 यह भी पढ़ें: US President की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों सहित मोस्टवांटेड बिल्ला गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा 

यह भी पढ़ें : न शहनाई, न हलवाई; 320 रुपये में शादी करवाई, रणबीर की हुईं हरदीप

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में वर्षों पुरानी लाखों पेटी शराब गायब, हाई पावर SIT करेगी शराब घोटाले की जांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.