Move to Jagran APP

दुनियाभर के एनजीओ को एक मंच पर लाने में जुटे हैं विवेक द्विवेदी

मौजूदा समय में देश में 10 लाख से ज्यादा पंजीकृत एनजीओ काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 08:13 PM (IST)
दुनियाभर के एनजीओ को एक मंच पर लाने में जुटे हैं विवेक द्विवेदी
दुनियाभर के एनजीओ को एक मंच पर लाने में जुटे हैं विवेक द्विवेदी

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : मौजूदा समय में देश में 10 लाख से ज्यादा पंजीकृत एनजीओ काम कर रहे हैं। यह एनजीओ कैसे काम करते हैं, किस क्षेत्र में काम करते हैं, किन साधनों में काम करते हैं, इससे संबंधित जानकारी का हमेशा अभाव रहता है। यह एनजीओ बेहतर ढंग से काम कर सकें, इनसे जुड़े लोग ज्यादा अपने क्षेत्र के बेहतर विकास मॉडल्स को समझ अपनी कार्यक्षमता बढ़ा सकें। इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए थिक ग्लोबल, एक्ट लोकल थीम को आधार बनाकर एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स डेवलपमेंट प्रेक्टिशनर्स (एपीएसडब्ल्यूडीपी) की स्थापना हुई है। नगर निगम चंडीगढ़ के सामाजिक विकास अधिकारी विवेक द्विवेदी ने इस एसोसिएशन की स्थापना की और सपना देखा बेहतर समाज का। डॉ. सुमित अरोड़ा, कर्मवीर सिंह, युद्धवीर, नवनीत, अमित जोशी, बलबीर जैसे 40 ऊर्जावान लोग उनसे जुड़े तो इसका दायरा और बढ़ गया। ऐसे हुआ एसोसिएशन का गठन, इन क्षेत्रों में होता है काम

loksabha election banner

विवेक द्विवेदी बताते हैं कि साल 2006 में पढ़ाई के दौरान ही मेरे मन में ऐसी एसोसिएशन बनाने की बात आई। अपनी पढ़ाई के साथ मैंने एसोसिएशन को बनाने की कवायद शुरू कर दी। साल 2014 में यूनेस्को में शिक्षा और सतत विकास पर सम्मेलन हुआ और मुझे इस सम्मेलन में जाने का अवसर मिला। वहीं, वे यूनेस्को अधिकारी आइरीना बुकावो से मिले और अपनी सोच के बारे में बताया। उन्होंने इसे सराहा और मुझे इसमें आगे बढ़ने और हर तरह के काम में हरसंभव मदद देने का वायदा किया। एक दिसंबर 2014 को औपचारिक रूप से संगठन की स्थापना कर दी गई। अब हम एपीएसडब्ल्यूडीपी के माध्यम से अलग-अलग देशों की सरकारों, एनजीओ और अन्य सहायता समूहों के बेहतर प्रोजेक्ट्स को स्टडी करते हैं और उन प्रोजेक्ट को भारत की जरूरतों के हिसाब से लागू करने में मदद करते हैं। इसके लिए हम संबंधित एनजीओ के सम्मेलन, कार्यशालाएं, गोष्ठी का अन्य ट्रेनिग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। हमारा प्रयास यही रहता है कि हमारे एनजीओ बेहतर ढंग से अपना काम कर सकें। थिक ग्लोबल एक्ट लोक थीम पर काम करती है एसोसिएशन

विवेक द्विवेदी ने बताया कि हमने पिछले पांच सालों में विश्वव्यापी, देशव्यापी संगठनों और जमीन स्तर युवा संगठनों के साथ मिलकर जमीन स्तर पर काम किया है। हमनें कूड़ा प्रबंधन, मानव तस्करी, ईको टूरिज्म, डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट रिडेक्शन और कलाइमेट चेंज एडॉप्टेशन जैसे विषयों पर सेमिनारों का आयोजन किया और इन सभी मुद्दों पर काम करने वाले एनजीओ को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। इस दौरान हम प्रपोजल लाइटिग करना, ट्रेनिग ऑफ ट्रेनर, एडवोकेसी, नेटवर्क बिल्डिंग और फंड संबंधित इकट्ठा करना सिखाते हैं। यूनेस्को ने एसोसिएशन को दिया है स्पेशल कंसलटेशन का स्टेटस

विवेक द्विवेदी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एंव सामाजिक परिषद के अंतर्गत एसोसिएशन को स्पेशल कंसलटेशन का स्टेटस का दर्जा मिला हुआ है। इस स्टेटस के तहत हम सतत विकास और मानव अधिकार, महिला सशक्तीकरण और वनीकरण जैसे मुद्दों पर परिषद के कांफ्रेंस में हम अपनी प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। इसके अलावा हम यूएनओ के तीनों हेडक्वार्टर जेनेवा, न्यूयॉर्क और वियना में अपनी कांफ्रेंस व सेमिनार कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.