Move to Jagran APP

अब जानलेवा साबित हो रहा कोरोना, ट्राईसिटी में एक दिन में सात की मौत, 1170 नए केस

कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को शहर में तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 08:41 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 08:41 AM (IST)
अब जानलेवा साबित हो रहा कोरोना, ट्राईसिटी में एक दिन में सात की मौत, 1170 नए केस
अब जानलेवा साबित हो रहा कोरोना, ट्राईसिटी में एक दिन में सात की मौत, 1170 नए केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को शहर में तीन लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-49 की 73 साल की बुजुर्ग महिला की मोहाली के ग्रेसिएन सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। सेक्टर-48 के 79 साल के बुजुर्ग की की मोहाली के शैलबी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जबकि सेक्टर-23 के 50 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। अब तक 396 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

शहर में शनिवार को 398 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। अब तक 30,341 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 3,265 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,115 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग की गई। 1,046 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। मोहाली में चार संक्रमितों की मौत, 536 नए केस मिले

जासं, मोहाली : जिले में शनिवार को कोविड -19 के 536 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। 166 मरीजों ने कोविड को मात दी है। शनिवार को कोविड के चार मरीजों की मौत हुई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 31140 पहुंच गया है। जिले में अब तक कुल 31140 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 25658 मरीज ठीक हो चुके हैं । जबकि 5009 मामले एक्टिव है । वहीं मरने वालों की संख्या 473 पहुंच गई है। पंचकूला में 236 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

जासं, पंचकूला : शनिवार को जिले पंचकूला में 236 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 158 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो चुकी है। अब तक जिले में 19979 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। इनमें पंचकूला के 14737 मरीज हैं। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर अभी तक 203 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पंचकूला मे अब 13 हजार 194 पाजिटिव केस ठीक हो गए है और 1385 मामले एक्टिव है। इसके अलावा 234516 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.