Move to Jagran APP

Sri Guru Tegh Bahadur Jayanti: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की ‘सरबत दा भला’ की अरदास, वर्चुअल हुआ कार्यक्रम

Sri Guru Tegh Bahadur Jayanti श्री गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरबत दा भला के लिए अरदास की। इस दौरान पंजाब में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसे सीएम ने संबोधित किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 05:44 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 05:44 PM (IST)
Sri Guru Tegh Bahadur Jayanti: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की ‘सरबत दा भला’ की अरदास, वर्चुअल हुआ कार्यक्रम
श्री गुरु तेग बहादुर जयंती पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरदास की। फोटो डीपीआर

जेएनएन, चंडीगढ़। Sri Guru Tegh Bahadur Jayanti: कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर ‘चढ़दी कला’ और ‘सरबत दा भला’ के लिए की गई अरदास में लोगों के साथ वर्चुअल तौर पर शामिल हुए। महामारी के चुनौतीपूर्ण हालात में मानवता की सुरक्षा और भलाई के लिए अरदास करते हुए कैप्टन ने लोगों को गुरू साहिब जी द्वारा प्रेम, धर्मनिरपेक्षता, धार्मिक सहनशीलता, धर्म मानने की स्वतंत्रता और शांतमयी सह-अस्तित्व के दिए गए सर्वव्यापी संदेश को अपनाने की अपील की।

loksabha election banner

इस पवित्र दिवस को मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए गुरू साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान के संदेश के प्रसार के लिए मौका करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौवें गुरू साहिब जी का जीवन और दर्शन समूचे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह स्वयं को भाग्यशाली समझते हैं कि उनको अपने पिछले शासनकाल के दौरान साल 2004 में अमृतसर में हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश दिवस की 400वीं वर्षगांठ मनाने, श्री मुक्तसर साहिब में 40 मुक्तों की याद में एक स्मारक सहित अनेकों स्मारक स्थापित करने और फतेहगढ़ साहिब में कई यादगारी गेट बनाने का सौभाग्य हासिल हुआ।

उन्होंने कहा, “हमें मौजूदा कार्यकाल के दौरान भी श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।“ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नौवें पातशाह जी के प्रकाश दिवस को धूम-धाम से मनाने के लिए पुख़्ता प्रबंध किए थे। इसके अंतर्गत गुरू का महल (अमृतसर) से श्री आनन्दपुर साहिब तक नगर कीर्तन सजाना, श्री आनन्दपुर साहिब में श्री अखंड पाठ और कीर्तन दरबार करवाने के अलावा गुरू साहिब जी के जीवन और शिक्षाओं को मूर्तिमान करने के लिए प्रदर्शनियां, हस्तशिल्प पर एक प्रदर्शनी, पंजाबी साहित्य महोत्सव, नाटक (हिंद दी चादर), खेल समारोह, मल्टी मीडिया लाईट एंड साउंड शो और एक सूफ़ी संगीत समारोह करवाया जाना था। लेकिन, कोविड की दूसरी और घातक लहर ने इन योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर कर दिया और यह समारोह अब वर्चुअल तौर पर करवाए जा रहे हैं। 

आज के पवित्र अवसर पर एक दिवसीय कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें भाई गुरमीत सिंह शांत, भाई मनजीत सिंह शांत, डॉ. निवेदिता उप्पल, भाई गगनदीप सिंह गंगानगर वाले, भाई सुखजिन्दर सिंह, भाई अरविन्दर सिंह नूर, भाई तार बलबीर सिंह और भाई बलवंत सिंह नामधारी समेत कई प्रमुख रागी सिंहों ने कीर्तन किया जो विभिन्न टीवी चैनलों और डिजिटल प्लेटफार्मों पर प्रसारित हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.