Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर आज चंडीगढ़ के इन लोगों को किया जाएगा सम्मानित, प्रशासक बनवारीलाल देंगे कमांडेशन सर्टिफिकेट

सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित इन सभी को कमांडेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे। वहीं होम डिपार्टमेंट ने 13 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है जिन्हें प्रशासकीय मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 08:39 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 08:39 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर आज चंडीगढ़ के इन लोगों को किया जाएगा सम्मानित, प्रशासक बनवारीलाल देंगे कमांडेशन सर्टिफिकेट
यूटी प्रशासन ने ऐसे 32 लोगों की सूची जारी की है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर शहर के उन होनहारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी क्षेत्र में दूसरों से हटकर काम किया। यूटी प्रशासन ने ऐसे 32 लोगों की सूची जारी की है। इस सूची में स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, खेल और शिक्षा से जुड़े नाम शामिल हैं।

prime article banner

सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित इन सभी को कमांडेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे। वहीं होम डिपार्टमेंट ने 13 पुलिसकर्मियों की सूची जारी की है जिन्हें प्रशासकीय मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

सूची में इनके नाम शामिल

  • रविंद्र यादव, मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर, जीएमएसएच-32 - इन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए।
  • डा. वरींदर सैनी, प्रो. हेड पन्मोनरी मेडिसिन, जीएमएसएच-32 - स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर।
  • डा. कंवरजीत सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर, एनिमल हस्बेंड्री एंड फिशरीज डिपार्टमेंट - डेंगू रोकथाम के लिए गंबूजिया मछली बांटी, पशुओं के टीकाकरण जैसे कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • डा. सुरिंद्र सिंह दहिया, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन - शिक्षा विभाग में बेहतर कार्य के लिए।
  • जतिंदर सिंह, सीनियर असिस्टेंट, डायरेक्टर हायर एजुकेशन ऑफिस - शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर।
  • हीना तलवार, एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर - टैक्स कोलेक्शन और डिपार्टमेंट में बेहतर कार्य करने के लिए।
  • प्रवीन कुमार, प्यून, लेबर डिपार्टमेंट    - डिपार्टमेंट में निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए।
  • जसबीर सिंह, कांस्टेबल    - पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए।
  • दिनेश सिंह, सीनियर असिस्टेंट, कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट    - कल्चरल डिपार्टमेंट में बेहतर कार्यों के लिए।
  • सुरेश कुमार, डिप्टी कंट्रोलर, सीटीयू    - फाइनेंस एंड एकाउंटिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया।
  • पवन कुमार शर्मा, सुप्रीटेंडेंट, सीटीयू    - सीटीयू में बेहतर कार्य करने के लिए।
  • सरबन सिंह, सब डिविजन इंजीनियर    - इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में अपनी डिविजन का कार्य बेहतर करने के लिए।
  • सत्यवीर सिंह, पटवारी, रेवेन्यू        - रेवेन्यू का कार्य बेहतर करने के लिए।
  • डा. चारू सिंगला, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जीएमएसएच-16 - स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने पर।
  • डा. अमरजीत सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जीएमएसएच-16 - स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर करने के लिए।
  • पिंकी मारथा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जीएमएसएच-16     - स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए।
  • मुनीष शर्मा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, जीएमएसएच-16    - कोरोना के दौरान मरीजों की बेहतर केयर के लिए।
  • पारुल शर्मा, एलएचवी, जीएमएसएच-16    - स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए।
  • हरी बहादुर, वार्ड सर्वेंट, जीएमएसएच-16    - वार्ड में बेहतर कार्य करने के लिए।
  • शंकर कुमार, स्वीपर, जीएमएसएच-16     - हॉस्पिटल में बेहतर साफ सफाई करने के लिए।
  • विजय कुमार प्रेमी, एक्सईएन, एमसी    - पब्लिक हेल्थ सर्कल में बेहतर सर्विस के लिए।
  • मनोहर लाल, प्यून, सिटको    - सिटको में बेहतर कार्य करने पर।
  • जंग परमिंदर सिंह, सीनियर असिस्टेंट, सीएचबी    - सीएचबी में बेहतर कार्य करने के लिए।
  • चमन लाल, सिक्योरिटी गार्ड, जीएमएसएच-16    - हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था का काम अच्छे से देखने पर।
  • आनंदिता कपूर, सेक्टर-33डी    - सामाजिक कार्यों के लिए मिलेगा सम्मान।
  • विनय कुमार लाल, सेक्टर-30बी    - खेल के क्षेत्र में।
  • तारुषी गौड़, मनीमाजरा    - खेल के क्षेत्र में।
  • तनवीर सिंह, ग्रिड, सेक्टर-31    - स्पेशल ओलिंपिक प्लेयर।
  • कल्पना, हल्लोमाजरा    - स्पेशल ओलिंपिक प्लेयर।
  • रुपिंदर सिंह, सेक्टर-44    - स्पेशल ओलिंपिक प्लेयर।
  • जतिन कश्यप, भवन विद्यालय, सेक्टर-27    - स्पेशल ओलिंपिक प्लेयर।
  • राजीव शर्मा, सेक्टर-7सी        - पब्लिक सर्विस के लिए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK