Move to Jagran APP

राहत : दुकानों के आगे नहीं बैठाए जाएंगे वेंडर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के जिन बाजारों में व्यापारियों की दुकानों के आगे वें¨डग जोन बनाए गए हैं, उन्हें बुधवार को होने वाली टाउन वें¨डग कमेटी ने राहत दे दी है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 05:27 PM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 05:27 PM (IST)
राहत : दुकानों के आगे नहीं बैठाए जाएंगे वेंडर
राहत : दुकानों के आगे नहीं बैठाए जाएंगे वेंडर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के जिन बाजारों में व्यापारियों की दुकानों के आगे वें¨डग जोन बनाए गए हैं, उन्हें बुधवार को होने वाली टाउन वें¨डग कमेटी ने राहत दे दी है। यह निर्णय लिया गया है कि अभी किसी भी वेंडर को दुकानों के आगे जो जोन की मार्किग की गई है, उसमें नहीं बैठाया जाएगा। जबकि यह फैसला ले लिया गया है कि 5 जनवरी से सेक्टर-17 प्लाजा से वेंडर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यहां से वेंडरों को ड्रॉ द्वारा दूसरे सेक्टरों में बनाए गए जोन में शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम के अनुसार यहां पर बैठे 544 वेंडरों को सेक्टर-15 के डीएवी स्कूल के पास बनाए गए जोन में शिफ्ट किया जाएगा। टाउन वें¨डग कमेटी ने प्लाजा को नो वें¨डग जोन बनाने का फैसला लिया हुआ है। इसके साथ ही सेक्टर-15 के रेजिडेंट्स जो अपने यहां से 1112 वेंडरों को बैठाने वाले जोन को शिफ्ट करने की जो मांग कर रहे थे, उसे खारिज कर दिया गया है। बैठक में मुख्य वास्तुकार कपिल सेतिया, अतिरिक्त कमिश्नर तिलक राज ने भी भी भाग लिया। कमिश्नर केके यादव ने यह स्पष्ट किया है कि जिस बाजार में दुकानों के आगे जोन के लिए मार्किंग की गई है, उसे अभी हटाया नहीं जाएगा। नगर निगम ने सेक्टर-22, 19, 35 और 32 जैसे प्रमुख बाजारों में दुकानों के आगे वेंडरों को बैठाने की मार्किग की है। कमिश्नर केके यादव ने बताया कि 4 जनवरी को अगली टाउन वें¨डग कमेटी की बैठक होगी।

loksabha election banner

इस तरह से वेंडर किए जाएंगे शिफ्ट

कमिश्नर केके यादव ने बताया कि पहले फेज में 28 और 29 दिसंबर से वेंडर शिफ्ट किए जाएं। सबसे पहले उन वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा, जिनके एरिया में बनाई गई वें¨डग जोन साइट पर ज्यादा जगह है। मालूम हो कि हर वेंडर को 5 फुट चौड़े और छह फुट लंबी जगह की साइट अलॉट की जाएगी। बाजार में कम साइटों वाले भी होंगे शिफ्ट

दूसरे फेज में 30 दिसंबर से दो जनवरी तक उन वेंडरों को शिफ्ट किया जाएगा, जिनके बाजार में कम साइटें हैं। जो ड्रॉ द्वारा वेंडर बच जाएंगे, उन्हें पहले फेज में जिनके यहां पर जोन में जगह होगी, वहां पर शिफ्ट किया जाएगा। जबकि 5 जनवरी सेक्टर-17, 19 और 22 जैसे प्रमुख बाजारों की बारी आएगी। जहां पर वें¨डग जोन की साइटें काफी कम है। मालूम हो कि सेक्टर-19 और 22 में 150-150 वेंडर बैठाने की ही योजना है। बाकी सभी वेंडरों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। जिस एरिया में होगी आपत्ति, उन्हें जाकर चेक करेगी कमेटी

टाउन वें¨डग कमेटी में एक सब कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया। यह कमेटी अलग-अलग उन एरियों को जाकर चेक करेगी, जहां पर लोग अपने यहां पर बनाए जा रहे जोन पर आपत्ति जता रही है। कमिश्नर केके यादव ने बताया कि यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी उसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। इस कमेटी में नगर निगम के चीफ इंजीनियर, वास्तुकार और पुलिस विभाग के एक एक सदस्य, एक वेंडर का सदस्य और एक वीएन शर्मा को सदस्य बनाया गया है।

23 हजार वेंडरों में से 6 हजार ही बचे

2 साल पहले जब शहर में सर्वे हुआ था, तो 23 हजार वेंडरों के नाम सामने आए थे, लेकिन अब सिर्फ 6 हजार वेंडर रह गए हैं, जिनके लिए नगर निगम के पास पूरी साइट है। सेक्टर-1 से 6 तक भी बना नो वें¨डग जोन

सेक्टर-1 से 6 तक के एरिया को नो वें¨डग जोन बनाया गया है। ऐसे में अब रॉक गार्डन और सुखना लेक के बाहर जो वेंडर बैठे हैं, उन्हें यहां से हटाया जाएगा। इन्हें हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू हो जाएगी। जानिए किस सेक्टर में कितने वेंडर बैठेंगे, जिन्हें ड्रॉ निकालकर शिफ्ट किया जाएगा

सेक्टर वेंडर

7 190

9 35

10 30

11 14

15 1112

16 48

23 52

24 39

25 139

28 82

29सी 40

30 30

31 30

33 71

36 56

38 84

39 84

41डी 112

42 66

44 51

46 126

47 47

48 113

49 113

50 68

51 122

52 64

आइटी पार्क 577

धनास 738

मलोया 614

सेक्टर-53 524

सेक्टर-56 392

कुल 5863


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.