Move to Jagran APP

पंजाब में काेरोना मरीजों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय से दस फीसद ज्यादा, 6385 मे से 4408 ठीक हुए

पंजाब में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट राष्‍ट्रीय स्‍तर से 10 फीसद अधिक है। राज्‍य में अब तक राज्‍य में 6383 मरीज मिले हैं और 4408 ठीक हाेक चुके हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 11:48 PM (IST)
पंजाब में काेरोना मरीजों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय से दस फीसद ज्यादा, 6385 मे से 4408 ठीक हुए
पंजाब में काेरोना मरीजों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय से दस फीसद ज्यादा, 6385 मे से 4408 ठीक हुए

चंड़ीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस मरीजों के सामने आने का क्रम जारी है। लेकिन काफी संख्‍या में मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज होकर घर लौट रहे हैं। राज्‍य में कोरोना वायरस से सं‍क्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पंजाब में काेेरोना वायरस Covid-19 मरीजों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से करीब दस फीसद ज्यादा है।

loksabha election banner

राज्य में कोराेना केे 187 नए मरीजों की पुष्टि हुई, तीन और मरीजों की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक हाेने का राष्ट्रीय औसत 60.77 फीसद है, जबकि पंजाब में यह दर 70 फीसद के करीब है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का कहना है कि पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सही समय पर फैसले लिए। यही कारण है कि आज पंजाब की स्थिति दूसरे राज्यों से कहीं बेहतर है।

पंजाब सरकार नकेि अनुसार राज्‍य में रोजाना कोरोना टेस्ट की क्षमता 6000 से ऊपर है। राज्य में अब आइसीएमआर से अधिकृत 16 निजी लैब कोविड-19 महामारी के टेस्ट के लिए मौजूद हैं। 10 लाख लोगों पर 12 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। रविवार को भी पंजाब के विभिन्न अस्पतालों से 102 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6385 हो गई है। इनमें से 4408 स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय केस 1810 ही हैं।

वहीं, रविवार को तरनतारन में एक 65 वर्षीय, संगरूर के मालेरकोटला में 67 वर्षीय बुजुर्ग और मुक्तसर साहिब में 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को राज्य में 187 नए पॉजिटिव केस आए। जालंधर में सबसे ज्यादा 71 व लुधियाना में 63 केस रिपोर्ट हुए।

कोरोना मीटर

सक्रिय केस/दो दिन पहले 1810/1586

सक्रिय केस दस लाख पर/दो दिन पहले 64/56

स्वस्थ हुए/दो दिन पहले 4408/4266

कुल मौतें/दस लाख पर 167/5.96

दो दिन पहले कुल मौतें/दस लाख पर 158/5.64

कुल संक्रमित/दस लाख पर 6385/228.03

कुल टेस्ट/दस लाख आबादी पर 3,37,789/12,063

यह भी पढ़ें: मेडिकल एजुकेशन विभाग लेगा सभी कोर्सों की परीक्षाएं, पंजाब सरकार के फैसले से अलग कदम

यह भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर सियासी धुरंधरों के गुरुओं को शिष्‍यों पर है गर्व, जानें नेताओं के बारे में क्‍या कहते हैं पूर्व शिक्षक


यह भी पढ़ें: रियाणा में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 74 फीसद हुई, 566 और ठीक हुए, 545 नए मरीज

यह भी पढ़ें:  अनोखी है हरियाणा के इस गांव की कहानी, देशभर में पहुंच रही है यहां से बदलाव की बयार

यह भी पढ़ें: अमृतसर में ढाई साल पूर्व दशहरे के दिन हुए रेल हादसे में चार अफसर दोषी करार, मरे थे 58 लाेग


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.