Move to Jagran APP

मलाेट में भाजपा MLA पर हमले की सीएम कैप्टन ने की निंदा, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Attack on MLA मलोट में भाजपा के अबोहर के विधायक अरुण नारंग पर हमले की मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी निंदा की है। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने विधायक पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 08:51 AM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 09:33 AM (IST)
मलाेट में भाजपा MLA पर हमले की सीएम कैप्टन ने की निंदा, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो और विधायक अरुण नारंग पर हमला करता एक व्‍यक्ति।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मलोट में अबोहर के भाजपा विधायक अरुण नारंग पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। कैप्‍टन ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि भविष्य में ऐसी स्थिति को रोकने के लिए कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए संकट को जल्द हल करें।

loksabha election banner

कहा, विरोध प्रदर्शन करना किसानों का हक लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं

वहीं, डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि विधायकों और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। विधायक अरुण नारंग के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयानों के आधार पर आपराधिक धाराएं लगाई जाएंगी। केंद्र सरकार और किसानों के बीच तनाव बढ़ने के कारण पंजाब के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेताओं के खिलाफ रोजाना प्रदर्शन की कई घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं।

इस्तीफा मांगने की बजाए केंद्रीय लीडरशिप पर कानून वापस लेने के लिए दबाव डालें भाजपाई

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को ऐसी हिंसक कार्रवाई न करने की अपील भी की। उन्‍होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना किसानों का लोकतांत्रिक हक है लेकिन हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में अमन कानून की स्थिति को भंग करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।

कैप्टन ने कहा कि किसानों का मसला हल करने में देरी करने से स्थिति और बिगड़ जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सीमा पार पाकिस्तान की हिमायत प्राप्त आतंकी संगठनों (जो पहले ही ऐसी स्थिति का फायदा उठाने की ताक में रहते हैं) से बढ़ रहे खतरे के साथ यह पंजाब और देश की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हो सकता है।

उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार को अडि़यल रवैया छोड़कर कृषि कानूनों को तुरंत रद कर दिया जाना चाहिए और किसानों के साथ विचार चर्चा करके नए कानून तैयार करने चाहिए। किसान पिछले चार महीनों से इन कानूनों के खिलाफ सड़कों पर हैं और केंद्र सरकार से पीछे हटने का कोई संकेत न मिलने के कारण किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है।भाजपा नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगे जाने पर कैप्टन ने कहा कि शनिवार की घटना पर रोटियां सेकने की कोशिश करने की बजाय उन्हें केंद्रीय लीडरशिप को विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए दबाव डालना चाहिए।

जनप्रतिनिधि की गरिमा की रक्षा करने में पुलिस विफल: सुखबीर

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा की रक्षा करने में पुलिस विफल रही है और इस मामले की राज्य पुलिस पर जिम्मेदारी तय करने के लिए घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि कांग्रेस सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।

हिंसक हमले सही नहीं :अमन अरोड़ा

आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने कहा है कि विधायक अरुण नारंग पर हुआ हमला किसी भी तरह से सही नहीं है। किसानों को यह समझना चाहिए कि इस तरह की हिंसक कार्रवाई किसान आंदोलन को कमजोर कर रही हैं। पहले भी किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिशें हुई हैं। केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून रद करने चाहिए। किसान पिछले नौ महीने से दिल्ली के सीमाओं पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने अपनी आंख और कान दोनों बंद कर रखे हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्‍तार अंसारी केस: पंजाब सरकार पर विपक्ष का हमला, जेलमंत्री बोले-सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के लिए आसान नहीं होगा पंजाब से यूपी के बांदा तक 890 KM का सफर


यह भी पढ़ें: पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चे का ऐलान, जो किसान नेता चुनाव लड़ना चाहता है आंदोलन छोड़ दे

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.