Move to Jagran APP

चंडीगढ़ निगम कमिश्नर से मिले प्रॉपर्टी फेडरेशन के सदस्य, बोले- स्मार्ट पार्किंग के नाम पर लोगों से हो रही लूट

समय पेड पार्किंग्स में स्मार्ट फीचर न होने का मामला गरमाया हुआ। सदन की बैठक में भी कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए जमकर हंगामा किया। इस मुद्दे को लेकर प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ का प्रतनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मिला।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 09:57 AM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 09:57 AM (IST)
चंडीगढ़ निगम कमिश्नर से मिले प्रॉपर्टी फेडरेशन के सदस्य, बोले- स्मार्ट पार्किंग के नाम पर लोगों से हो रही लूट
निगम कमिश्नर से भेंट करते प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ के सदस्य।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन जेडी गुप्ता, अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी, सलाहकार तिरलोक सिंह, वित्त सचिव जसपाल कपूर और सचिव नवदीप शर्मा सचिव शामिल थे। प्रनिधिमंडल के सदस्यों ने कमिश्नर का स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। सदस्यों ने आयुक्त को प्रॉपर्टी टैक्स के प्रयोजन के लिए एमसीसी के रिकॉर्ड में स्वामित्व के हस्तांतरण का मामला उठाया।

loksabha election banner

वहीं, सदस्यों ने आयुक्त को शहर में पार्किंग की समस्या से अवगत कराया और कहा कि इन दिनों शहरवासियों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी पार्किंग में स्मार्ट फीचर नहीं लगा है, पार्किंग में एक कर्मचारी सौ से अधिक वाहनों की पर्चियां काट रहा है। पार्किंग व्यवस्था सिर्फ एंट्री टैक्स के तौर पर चल रही है। वरिष्ठ नागरिक और विकलांगों के लिए पार्किंग की जगह आरक्षित नहीं है। प्रत्येक पार्किंग स्थल की क्षमता नियमित की जानी है। कमिश्नर ने डीलर्स को जल्द ही समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि समय पेड पार्किंग्स में स्मार्ट फीचर न होने का मामला गरमाया हुआ। सदन की बैठक में भी कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि कमिश्नर ने पार्किंग ठेकेदारों के साथ बैठककर एक सप्ताह के भीतर स्मार्ट फीचर लगाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने पर नगर निगम उनपर जुर्माना लगाएगा। इस समय पार्किंग में पिक एंड ड्राप के लिए भी शुल्क चार्ज किया जा रहा है, जबकि नगर निगम ने शहरवासियों को यह सुविधा निशुल्क दी है। इस समय कार से 12 और दोपहिया वाहन से छह रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। 

शहर के शैंकी बने युकां के राष्ट्रीय प्रवक्ता 

कांग्रेस की युवा इकाई ने बुधवार को अभिषेक शर्मा शैंकी को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास की ओर से जारी बयान में अभिषेक की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जानकारी दी गई है। शैंकी पहले चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी वैभव वालिया, युवा नेता मनीष बंसल, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लव कुमार, युवा नेता दीपक लुबाना, सुनील यादव, महासचिव विनायक बंगीय, सुखदेव भोरिया, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष आशु वेद, ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार, विकास खाना,संदीप शर्मा आदि ने अभिषेक को नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.