Move to Jagran APP

शहर में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, मास्क पहनिए.. यह कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचाएगा

मास्क पहनने की आदत छोड़ चुके हैं तो इसे पहले की तरह अपना लीजिए। ऐसा नहीं करने पर सेहत खराब हो सकती है। खुली हवा में सांस लेना सेहत पर भारी पड़ सकता है। चंडीगढ़ के हालात अब प्रदूषण की वजह से खराब हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 10:05 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:05 PM (IST)
शहर में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, मास्क पहनिए.. यह कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचाएगा
शहर में रिकार्ड स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, मास्क पहनिए.. यह कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचाएगा

जासं, चंडीगढ़ : मास्क पहनने की आदत छोड़ चुके हैं तो इसे पहले की तरह अपना लीजिए। ऐसा नहीं करने पर सेहत खराब हो सकती है। खुली हवा में सांस लेना सेहत पर भारी पड़ सकता है। चंडीगढ़ के हालात अब प्रदूषण की वजह से खराब हो रहे हैं। उधर, ओमिक्रोन की आहट से पुलिस ने सख्ती कर दी है। यह चालान भी काट सकती है। मास्क प्रदूषण, कोरोना संक्रमण और चालान तीनों से बचाएगा।

loksabha election banner

वीरवार सुबह से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था। प्रदूषण साल के सबसे रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया था। शाम को यह बढ़कर 229 तक पहुंच गया।

इस वर्ष ऐसा पहली बार हुआ है जब यह 200 को पार कर गया है। अगले एक दो दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड बढ़ने से यह और बढ़ेगा। तापमान जैसे-जैसे कम हो रहा है प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। अब यह बारिश के बाद ही प्रदूषण कम होगा। हवा की बिगड़ती स्थिति चिताजनक है।

हालांकि साथ लगते शहर पंचकूला में वीरवार शाम एक्यूआइ 150 दर्ज किया गया। जबकि पिछले कई दिनों से पंचकूला में यह अधिक चल रहा था। प्रमुख शहरों में वीरवार को एक्यूआइ का स्तर

चंडीगढ़ 229

पंचकूला 150

अंबाला 234

अमृतसर 159

जालंधर 186

लुधियाना 211

पटियाला 308

नई दिल्ली 429

गुरुग्राम 380

एक्यूआइ का स्तर

- 0-50 तक अच्छी

- 51-100 तक संतोषजनक

-101-200 तक मध्यम

- 201-300 तक खराब

- 301-400 तक बहुत खराब

- 401-500 तक खतरनाक स्थिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.