Move to Jagran APP

यहां भिड़े दो विभाग, चालान करने पर गुस्साए जेई ने काट दिया ट्रैफिक लाइट का कनेक्शन

जीरकपुर में ट्रैफिक पुलिस और पॉवरकाम के अधिकारी आपस में भिड़ गए। बाइक पर जाते समय चालान काटने पर जेई ने ट्रैफिक लाइट्स का कनेक्शन काट दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 12:29 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 12:29 PM (IST)
यहां भिड़े दो विभाग, चालान करने पर गुस्साए जेई ने काट दिया ट्रैफिक लाइट का कनेक्शन
यहां भिड़े दो विभाग, चालान करने पर गुस्साए जेई ने काट दिया ट्रैफिक लाइट का कनेक्शन

जासं, जीरकपुर : वीरवार को यहां पुलिस और पावरकॉम विभाग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बाइक पर जा रहे एक जेई का चालान काटा तो बदले में पावरकॉम ने जीरकपुर की ट्रैफिक लाइट का कनेक्शन काट दिया। विभाग की इस हरकत से बौखलाई पुलिस ने कनेक्शन काटने गए अवर जेई पवन कुमार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। मामले को लेकर करीब 2 घंटे तक हंगामा होता रहा। ट्रैफिक लाइट्स का बिजली कनेक्शन काटने आए पावरकॉम कर्मचारियों से ट्रैफिक पुलिस की खूब बहस हुई।

prime article banner

गुस्साए विभाग के जेई पवन कुमार ने जीरकपुर की ट्रैफिक लाइट्स का कनेक्शन काट दिया। जेई के ट्रैफिक लाइट्स का कनेक्शन काटने पर जीरकपुर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई और लोग सड़कों पर हंगामा करने लगे। शाम होते-होते पावरकॉम विभाग को दो ट्रैफिक लाइट्स का कनेक्शन चालू करने पड़ा। बात जब एसएसपी मोहाली तक पहुंची तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों विभागों को शांत कराया और शाम को 2 ट्रैफिक लाइट्स की बिजली सप्लाई दोबारा चालू करवाई।

मांगने पर कागजात नहीं दिखा पाए जेई

जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज राजिंदर सिंह ने बताया कि वे डीसी गुरप्रीत कौर सपरा के आदेशों का पालन कर रहे हैं। पुलिस ने सिंघपुरा चौराहे पर चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान पावरकॉम विभाग के जेई पवन कुमार मोटरसाइकिल से जा रहे थे। चेकिंग में लगी पुलिस ने उनकी भी मोटरसाइकिल रोकी और कागजात मांगे। कागजात मांगने पर बहस बढ़ने पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

हेलमेट नहीं पहना था 

राजिंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पावरकॉम के जेई से कहा कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ और मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने पड़ेंगे, जो वे नहीं दिखा पाए। उन्होंने चालान काट बाइक इंपाउंड कर दी। पवन कुमार ने बिना सोचे समझे पटियाला लाइट्स, सिंघपुरा लाइट्स व एरिया लसिट्स का बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे सारा दिन ट्रैफिक की समस्या हो गई। बता दें किइससे पहले भी पावरकॉम विभाग ने अपने कर्मचारी का चालान किए जाने पर जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस के बिट बॉक्स में चोरी से बिजली इस्तेमाल करने के आरोप में कनेक्शन काटा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.