Move to Jagran APP

Punjab Budget 2020 News Update: दो लाख युवाओं को नाैकरी, सरकारी कर्मियाें को जोर का झटका, 58 साल हुई स‍ेवानिवृति आयु

Punjab Budget 2020 News Update वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने सरकारी कर्मियों को झटका दिया है। उनकी रिटायरमेंट आयु 60 से 58 करने कर दिया गया है। भूमिहीन किसानों के कर्ज माफ होंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:55 PM (IST)
Punjab Budget 2020 News Update: दो लाख युवाओं को नाैकरी, सरकारी कर्मियाें को जोर का झटका, 58 साल हुई स‍ेवानिवृति आयु
Punjab Budget 2020 News Update: दो लाख युवाओं को नाैकरी, सरकारी कर्मियाें को जोर का झटका, 58 साल हुई स‍ेवानिवृति आयु

चंडीगढ़, जेएनएन। Punjab Budget 2020 News Update: विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बजट में कोई नया टैक्‍स नहीं लगाया गया है। इसके साथ की कोई कर राहत भी नहीं दी गई है। मनप्रीत बादल ने काि कि राज्‍य में दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। मनप्रीत के बजट पिटारे से कई लोकलुभावन तोहफे निकले हैं तो सरकारी कर्मचारियों को झटका भी लगा। मनप्रीत बादल ने राज्‍य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से घटा कर 58 साल करने का ऐलान किया है। राज्‍य में पहली बार बगैर घाटा का बजट पेश‍ किया गया है। नो प्रोफिट नो लॉस का यह बजट कुल एक लाख 54 हजार 805 करोड़ रुपये का है।

loksabha election banner

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,  लागू होगी छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट

उन्‍होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार के इस कदम से कर्मच‍ारियों में रोष बढ़ने की संभावना है। वित्‍तमंत्री ने कर्मचारियों को इसके साथ ही राहत देने की भी घोषणा की। उन्‍होंने सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्‍ते की बकाया किस्‍त 1 मार्च से देने की घोषणा की। वित्‍तमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की तीन साल से लंबित छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को भी पूरा करने की घोषणा की। यह इसी साल लागू होगी। इसके लिए चार हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ही वित्‍तमंत्री ने भूमिहीन किसानों और खेतिहर मजदूरों के कर्ज भी माफ करने का ऐलान किया। इसके साथ ही वित्‍तमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए कर्जमाफी योजना इस साल भी जारी रहेगी। इसके लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खेतिहर मजदूरों के 25 हजार तक के कर्ज को माफ किए जाएंगे। इसके लिए 520 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना जारी रहने का ऐलान भी किया। इसके लिए बजट में 8275 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था की गई है।

वित्तमंत्री ने नई इंडस्ट्री को निवेश के लिए एक बड़ी सौगात दी है। उन्‍हाेंने कहा कि नगर निगम सीमा के बाहर इंडस्ट्री लगाने के लिए लगने वाला सीएलयू माफ कर दिया गया है। इससे खजाने पर 75 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही उन्‍हाेंने सब्जियों और फलों पर लगने वाली दो-दो फीसदी की मंडी फीस और ग्रामीण विकास फंड फीस आधा-आधा फीसदी यानि कुल एक फीसदी कर दिया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि फलों व सब्जियों पर लगने वाले इस फंड से सरकार को 150 करोड़ रुपये की आमदनी होती थी लेकिन इसमें ज्यादातर काम कच्चे में होता था और चोरी हो रही थी। 

बजअ में कोई टैक्‍स राहत नहीं, भूमिहीन किसानों और खेत मजूदरोें के कर्ज भी होंगे माफ 

बजट में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किसानों के लिए भी कई घोषणाएं कीं।  मनप्रीत ने बजट ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं।  सरकारी प्राथमिक स्‍कूलों में मुफ्त परिवहन सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले मनप्रीत बादल के आवास के बाहर शिअद विधायकों ने घेरा डाला और इस कारण उनको विधानसभा पहुंचने में देरी हुई।

वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का बड़ा ऐलान, डीए की बकाया किस्त 31 मार्च से मिलेगी

- 03:19 PM: राज्‍य में पहली बार बगैर घाटे का नो प्रोफिट नो लाॅस का बजट पेश किया गया है। वित्‍तमंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 का यह बजट कुल एक लाख 54 हजार 805 करोड़ रुपये का है।

- 03:16 PM: बजट पेश करने के बाद वित्‍तमंत्री ने बताया कि राज्‍य पर अभी दो लाख 48 हजार 236 करोड़ रुपये का कर्ज है।

- 03:05 PM: वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि राज्‍य में दाे लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

- 01:49 PM: Punjab Budget 2020 में मनप्रीत बादल ने कोई नया टैक्‍स नहीं लगाया है और न ही कोई कर राहत दी है।

- 01:45 PM: बजट में सरकार ने महिलाओं के लिए भी कई घोषणाएं की हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार की  व्‍यवस्‍था की गई है।

- 01:03 PM: वित्‍तमंत्री ने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती  इलाकों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये से होगा

- 12:59 PM: वित्‍तमंत्री ने बताया कि पंजाब राज्‍य बिजली बोर्ड (पावरकॉम) ने पिछले साल 80 करोड़ का मुनाफा कमाया।

- 12:58 PM: मनप्रीत सिंह बादल ने दावा किया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पावरकॉम (PSPCL) पहली बार मुनाफे में आया है।

-12:56 PM : वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि मोहाली में बन रहे मेडिकल कालेज के लिए 157 करोड़ और होशियारपुर मेडिकल कालेज के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।

- 12:55 PM : वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य स्मार्ट सिटी के लिए 532 करोड़ रुपये का काम चल रहा है। स्‍माट्र सिटी योजना के लिए अगले वित्‍त वर्ष में 810 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

- 12:54 PM: मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि लुधियाना और अमृतसर में एयर क्वालटी को सुधारने के लिए क्रमश: 104 और 76 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

- 12:53 PM: बुड्डा नाला के ले लिए 650 करोड़ रुपये रखा गया।

- 12:50 PM : पटियाला में जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन विश्वद्यालय और तरनतारन में श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट ला विश्विद्यालय स्थापित किया जाएगा।

- 12.48 PM: Punjab Budget 2020 में वित्‍तमंत्री ने भूमिहीन किसानों और खेत मजदूरों के लिए बडा़ ऐलान किया है। उन्‍होंने भूमिहीन किसानों और खेत मजदूरों का कर्ज माफ करने की घोषणा की।

- 12:46 PM: पंजाब सरकार ने 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषण की। अभी तक 8वीं क्लास तक ये सुविधा थी। छात्राओं को 12 तक मुफ्त शिक्षा दी जाती थी।

-12:45 PM: पंजाब पेंडू आवास योजना के लिए 500 करोड़ रखा गया।

-12:42 PM: बजअ में जालंधर के गांव बल्ला की सड़कों और सुंदरीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये रखा गया।

- 12:37 PM : रक्षा सेवाओ में 29 फीसदी की बढ़ी।

- 12:32 PM: हर जिले में वृद्धा आश्रम बनाने के लिए पांच करोड़ रखा गया है।

-12:30 PM : मनप्रीत ने बजट में घोषणा की, कि तीन मेगा औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। कपड़ा उद्योग के लिए लुधियाना के मत्तेवाल में, बठिंडा में ग्रीन इंड्रस्टी के लिए, दवा उद्योग के लिए फतेहगढ़ साहिब के  वजीराबाद में 1000 एकड़ में परिसर बनाया जाएगा।

-12:26 PM : वित्‍तमंत्री ने बताया कि उद्योगों को बिजली सब्सिडी के लिए 2267 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उद्योग जगत में बिजली की खपत 16.92 फीसदी बढ़ी।

- 12:27 PM: आशीर्वाद स्कीम के लिए बजट में 65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

- 12:35 PM : शगुन स्कीम की सहायता रकम 21000 रुपये के में कोई बढ़ोतरी नहीं। इस स्‍कीम के लिए बजट में 165 करोड़ रुपये का बजट रखा गया।

- 12.26 PM: वित्‍त मंत्री ने कहा कि पंजाब के वेतन व्यय 25449 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27639 करोड़ और पेंशन 10213 से बढ़ कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा।

- 12.15 PM: Punjab Budget 2020 में विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राशियों का प्रावधान किए हैं। ये इस प्रकार हैं-

कृषि-            12526 करोड़ रुपये।

शिक्षा-          13092 करोड़ रुपये।

स्‍वास्‍थ्‍य-       4675 करोड़ रुपये।

सामाजिक न्याय- 901 करोड़ रुपये।

ग्रामीण व शहरी के बुनियादी ढांचा - 3830 करोड़ रुपये।

सड़क-                                         2276 करोड़ रुपये।

जल आपूर्ति व स्वच्छता-                2029 करोड़ रुपये।

पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल।

- 12:07 PM: Punjab Budget 2020 में वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने घोषणा की, कि प्राथमिक स्कूलों में पंजाब सरकार  मुफ्त परिवहन देगी। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

- 12:06 PM : Punjab Budget 2020 पेश करते हुए वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब का कुल कर्ज 248236 करोड़ रुपये है।

- 12:01 PM : 259 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 10 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इस बार मुलाजीमो की सैलरी का बजट 8.68 और पेंशन का 2.11 फीसदी बढ़ा।

- 11:59 AM: स्कूलों में असुरक्षा के दायर में आए 4150 क्लास रूम को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे गए।। राज्य के 4325 स्कूलों के रखरखाव के लिए 75 करोड़ रुपये रखे गए।

- 11:56 AM: बजट में जेलों में जैमर, बॉडी स्कैनर सीसीटीवी लगाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।

- 11:58 AM: स्कूली शिक्षा का बजट 12488 करोड़ रुपये का प्रावधान। यह 2016-17 के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है।

राज्‍य के लोगों को मनप्रीत के बजट से इस बार मनभावन उम्‍मीदें हैं। पंजाब के वित्तमंत्री कांग्रेस सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। इस बजट में आम जनता का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा और पूरी संभावना है कि वित्‍तमंत्री का युवाओं और किसानों पर खास फोकस होगा। बजट पर दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की जीत का भी असर देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी है कि दिल्‍ली में जीत के बाद आप का लक्ष्‍य अब पंजाब विधानसभा चुनाव है।

- 11:45 AM : पंजाब का बजट पिछले बार से अधिक हुआ। इस बार बजट 154805 के करोड़ रुपये का है।

- 11:50 AM: बजट में खेल के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

- 11:48 AM : पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 132 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

- 11:47 AM : होशियारपुर जेल में स्थापित होगा अस्पताल । 5 जेलों में नशा मुक्ति केंद्र  खोले जाएंगे।- 11:46 AM: वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि फूड खरीद से किसानों की आमदनी 44000 करोड़ रुपये बढ़ी। किसानों की आमदनी में 35 फीसदी की बढ़ोतरी

- 11:45 AM: इस बार किसानों को 8275 करोड़ रुपये की फ्री बिजली दी जाएगी।

- 11:40 AM : वित्‍तमंत्री ने किसान के कर्ज, गैर जमीन कृषि लेबर का कर्ज माफ करने ले लिए 520 करोड़ रुपये फंड रखा।

- 11:39 AM : आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

11:37 AM : मंडी फीस 4 से घटा कर 1 फीसदी करने का प्रस्ताव।

11.35 AM : कर्मचारियों को  DA की 6 फीसदी किश्त 31 मार्च से लागू हो जाएगा। मनप्रीत ने कहा, सरकार की वित्तीय हालत सुधरी है इसलिये ये फैसला लिया है।

11:32 AM: Punjab Budget 2020 में बड़ा एलान: सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत की उम्र 60 से कम कर 58 साल का प्रस्ताव किया गया। 

- 11.30 AM : मनप्रीत बादल ने बजट पेश करना शुरू किया।

- 11.29 AM : संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव व विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। मामला विशेषाधिकार कमेटी के देने का प्रस्ताव पेश।

- 11.28 AM : विधायक कुलतार संधवा ने कहा लोक तंत्र की एक मर्यादा होती है। पंजाब सरकार का घेराव करें लेकिन एक मर्यादा होती है।

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को बजट पेश करने के लिए साढ़े दस बजे विधानसभा में पहुंचना था, लेकिन शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने उनका आवास घेर लिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े दस बजे के करीब विधानसभा में पहुंच गए थे। मनप्रीत बादल के नहीं पहुंच पाने के कारण स्पीकर को कार्यवाही बीस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। पुलिस द्वारा अकाली दल के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य विधायकों को हिरासत में लिए गया और इसके बाद मनप्रीत बादल अपने आवास से निकल पाए। मजीठिया के साथ मनप्रीत का आवास घेरने वालों में उन किसानों के परिजन भी शामिल थे जिन्‍होंने कर्ज के कारण आत्महत्या की थी।

 बजट पेश करने जाते हुए वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल।

11:14 AM : शिरोमणि अकाली दल के विधायक मांग कर रहे हैं आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

11.13 AM: बजट के दिन वित्तमंत्री की कोठी घेर को उनको बजट पेश करने जाने से रोकने की यह संभवत: पहील घटना है।

- 11.06 AM : वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के सदन में नहीं पहुंच पाने के 10.58 पर हाउस स्थगित कर दिया गया। इसी बीच 10.59 पर वित्त मंत्री सदन में पहुंच गए।

- 11:03 AM: शिरोमणि अकाली दल के विधायकों को वित्‍तमंत्री के घर के बाहर से गिरफ्तार करने से पहले धक्कामुक्की हुई।

- 10.57 AM: पुलिस ने मनप्रीत बादल की कोठी का घेराव कर रहे अकाली दलनके विधायक को गिरफ्तार कर लिया। वित्‍तमंत्री विधानसभा में पहुंचे। थोड़ी देर में पेश करेंगे बजट।

- 10.50 AM: अकाली दल ने पंजाब के  वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को कोठी के घेरा। इस कारण वह अभी तक विधानसभा में नहीं पहुंच पाए हैं।11 बजे से बजट पेश होना है।

- संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि अकाली दल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाए। स्‍पीकर ने कहा कि यह प्रस्‍ताव तो बनता है।

- पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल थोड़ी देर में विधानसभा में पहुंचेंगे। वह Punjab Budget 2020 का पिटारा खोलेंगे।

- पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल थोड़ी देर में विधानसभा में पहुंचेंगे। वह Punjab Budget 2020 का पिटारा खोलेंगे।

- Punjab Budget 2020 आज मनप्रीत सिंह बादल पेश करेंगे। बजट के लोकलुभावन होने की उम्‍मीद की जा रही है।

- बजट में बिजली के मुद्दे पर भी सबकी खास निगाहें हैं। पंजाब में महंगी बिजली का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में वित्‍तमंत्री द्वारा इस बारे में कदम की उम्‍मीद उठाए जाने की उम्‍मीद है।

- Punjab Assembly Budget Session थोड़ी देर में शुरू होगा। सदन शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन ।

विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते आप के विधायक।

 हैं।

ये था वित्त वर्ष 2019-20 का बजट

  • कुल बजट 158493 करोड़
  • बजट घाटा 11687 करोड़
  • 31 मार्च 2020 तक पंजाब का कर्ज 2122276 करोड़ होने का अनुमान।
  • किसान कर्ज माफी की लिए 3000 करोड़
  • कृषि क्षेत्र के लिए 13643 करोड़
  • बिजली पर सब्सिडी 8969 करोड़
  • भूमिहीन श्रमिक और जिन किसानों ने आत्महत्या की है उन्हें कर्ज माफी के लिए 3000 करोड़
  • बजट में ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 1089.54 करोड़ की वृद्धि। बजट में इसके लिए 4109.17 करोड़ का प्रावधान किया गया था।
  • मेरा काम मेरा गौरव योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके लिए 90 करोड़ का प्रावधान 
  • ब्लॉक लेवल खेलों के लिए 43 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • पटियाला और अमृतसर के मेडिकल कालेज को अपग्रेड करने के लिए 189.15 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • 167 शहरों में नाली, पार्क, स्ट्रीट लाइट के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • जलियांवाला बाग के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • होशियारपुर, बठिंडा और पटियाला में बनेगा पंजाबी खाने का फ़ूड स्ट्रीट।
  • लुधियाना के बूढ़ा नाले के लिए 4.38 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • बरनाला और मानसा में बनाए जाएंगे वृद्ध आश्रम। 31.14 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • लुधियाना में मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल खुलेगा।
  • स्मार्ट विलेज के लिए 2600 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • मनरेगा में 92 फीसदी बजट बढ़ाया। 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • किसी गांव के स्मार्ट विलेज बनने पर पांच करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

 पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly में सीएम अमरिंदर ने कहा-शहीद हो जाएंगे लेकिन दूसरे राज्यों को पानी नहीं देंगे

यह भी पढ़ें: AAP MP भगवंत मान फिर विवाद में, लगा शराब पीकर पंजाब विधानसभा में आने का आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.