चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। दवाइयां भले ही आवश्यक वस्तुओं में शामिल हैं, लेकिन लॉकडाउन ने फार्मा इंडस्ट्री को भी खासा प्रभावित किया है। इससे बाजार में दवाइयों की सप्लाई बाधित हुई है। छूट के बावजूद पंजाब की फार्मा इंडस्ट्री अपनी क्षमता के अनुसार उत्पादन नहीं कर पा रही है। इसका मुख्य कारण फार्मा इंडस्ट्री के लिए जरूरी सहायक वस्तुओं को सप्लाई करने वाली इकाइयों का बंद होना है। इनमें पैकेजिंग मुख्य है। फार्मा इंडस्ट्री में महज 25 फीसद उत्पादन हो रहा है।
बाजार में दवा की मांग के अनुसार नहीं हो पा रही प्रोडक्शन
पंजाब ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीप सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने भले ही फार्मा इंडस्ट्री को चलाने की इजाजत दी हो, लेकिन राज्य स्तर पर कई व्यावहारिक कठिनाइयां सामने आ रही हैं। इस वजह से पंजाब का फार्मा उद्योग अपनी क्षमता से महज 25 फीसद उत्पादन ही कर पा रहा है। पंजाब में करीब 200 फार्मा यूनिट्स हैं, जो सालाना करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार करती हैं। फार्मा इंडस्ट्री की सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में दवाइयों की पैकिंग, प्रिंटिंग और ट्रांसपोर्टेशन की है।
पैकेजिंग समेत अन्य सहायक इकाइयों के बंद होने का पड़ रहा है असर, यह है परेशानी
जगदीप सिंह के अनुसार दवाइयां तैयार करने के बाद कई सहायक चीजों की आवश्यकता होती है। लिक्विड दवा के लिए बोतल चाहिए, गोलियों के लिए पैकिंग स्ट्रिप, प्रिंटिंग, अन्य पैकिंग सामग्री व स्टैंपिंग की जरूरत है। कफ्र्यू के कारण फार्मा इंडस्ट्री को तो उत्पादन की इजाजत है, लेकिन अगर बोतल की सप्लाई नहीं होगी और दवा पर सॉल्ट की प्रिंटिंग न हो तो भी सप्लाई नहीं किया जा सकती।
सप्लाई में भी दिक्कत
अगर कोई कंपनी एक ट्रक दवाइयां सप्लाई करें तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अगर वह पांच या दस डिब्बे सप्लाई करना चाहे तो बड़ी दिक्कत है। क्योंकि वाहन नहीं मिल रहे। कफ्र्यू के कारण लेबर की भी समस्या आ रही है। लेबर को कर्फ्यू पास नहीं मिल पाए हैं। दूर से आने वाले श्रमिकों को इंडस्ट्री तक पहुंचने के लिए साधन नहीं मिल पा रहे। यह सारी व्यावहारिक समस्याएं हैं, जिसकी वजह से प्रोडक्शन करीब 75 फीसदी तक कम है। जब तक इन सहायक साधनों में छूट नहीं दी जाती उत्पादन बढ़ाना मुश्किल है।
मांग में उछाल
पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव जीएस चावला का कहना है कि कर्फ्यू के कारण दवा की मांग में काफी उछाल आया, क्योंकि जो लोग रूटीन में दवा लेते थे, उन्होंने भी 'यादा दिनों के लिए दवा खरीद ली। इसका असर बाजार पर दिखा। कर्फ्यू के कारण सप्लाई भी प्रभावित हुई। एक-दो दिनों में सप्लाई में कुछ सुधार हुआ है।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Fight against coronavirus: सूफी गायक गुरदास मान बोले, पढऩे-लिखने में बीत रहा ज्यादा समय
यह भी पढ़ें: Fight against Corona: कैप्टन सरकार का बड़ा कदम, पंजाब में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
यह भी पढ़ें: 'रामायण' के सुग्रीव की अस्थियां लॉकडाउन, रामचरितमानस का पाठ करते समय अचानक हुआ निधन
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे