Move to Jagran APP

पंजाब में 21 नए केस से सामने आए, पटियाला में एक साथ 18 केस, मोहाली में 23 रिपोर्ट नेगेटिव

पंजाब में कोराेना वायरस के 21 नए पॉजिटिव मरीजोंं की पुष्टि हुई है। इसमें 18 मामले पटियाला जिले के राजपुरा में एक साथ सामने आए। राज्‍य में कोराेना मरीजों की कुल संख्‍या 277 हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 09:42 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 11:37 AM (IST)
पंजाब में 21 नए केस से सामने आए, पटियाला में एक साथ 18 केस, मोहाली में 23 रिपोर्ट नेगेटिव
पंजाब में 21 नए केस से सामने आए, पटियाला में एक साथ 18 केस, मोहाली में 23 रिपोर्ट नेगेटिव

जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कुछ दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों की धीमी रफ्तार के बाद बुधवार को कोरोना वायरस COVID-19 के 21 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 18 पटियाला के राजपुरा में सामने आए हैं। ये लोग एक प्राइवेट अस्पताल के पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के संपर्क में आए थे। वहीं, अमृतसर के कृष्णानगर में भी 12 दिन बाद दो नए केस आए। चंडीगढ़ पीजीआइ में फगवाड़ा की छह माह की बच्‍ची को काेरोना पाॅजिटिव पाया गया। इस बच्‍ची को दिल में छेद के इलाज के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। पंजाब में अब कुल संक्रमितों की संख्या 277 पर पहुंच गई है। पटियाला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उधर मोहाली जिले के नया गांव में 26 लोगों में से 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

loksabha election banner

तेज बुखार व सांस की परेशानी से मैकेनिक की मौत, सेहत विभाग ने लिए सैंपल

उधर बटाला (गुरदासपुर) के काहनूवान रोड निवासी 38 वर्षीय एक व्‍यक्ति की अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल में मौत हो गई। उसे आठ दिन से तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मशीन की वर्कशॉप थी। एक हफ्ता पहले अचानक बीमार हो गए। तेज बुखार और सांस लेने में समस्या के कारण पहले सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल कराया। हालत में सुधार न होने पर मंगलवार देर रात श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर किया गया। सेहत विभाग ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेकर लैब में भेज दिए हैं। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि प्रशासन ने इस व्‍यक्ति के घर के पास की गली भी सील कर दी है और बेटा-बेटी को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

पटियाला के राजपुरा में मिले सभी 18 नए मरीज प्राइवेट अस्पताल के पॉजिटिव डॉक्टर के सपर्क में आए थे

चंडीगढ़ पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में बुधवार को पॉजिटिव पाई गई छह महीने की बच्ची को 9 अप्रैल को भर्ती किया गया था। बच्ची के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीडियाट्रिक सेंटर के कुल 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर,13 स्टाफ अटेंडेंट, दो फीजियोथेरेपिस्ट, छह एक्सरे टेक्निशियन समेत 54 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बच्ची के संपर्क में आए पीजीआइ के 18 डॉक्टरों समेत कुल 54 लोग क्वारंटाइन किए

बच्‍ची के माता-पिता का आरोप है कि डॉक्टरों या नर्सिंग स्टाफ में से ही कोई संक्रमित रहा होगा। उन्होंने जांच की मांग की है, जबकि पीजीआइ प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ में से किसी को कोरोना नहीं है।

-------------

कोरोना मीटर...

अब तक पॉजिटिव केस: 274

अब तक मौतें: 16

ठीक हुए: 53

नए पॉजिटिव मामले: 18

मौत के नए मामले : 0

मौजूदा पॉजिटिव- 205

जमाती पॉजिटिव- 27

अब तक सैंपल लिए - 7887

नेगेटिव आए- 7100

रिपोर्ट का इंतजार 513

--------------

पंजाब में अब तक की स्थिति

जिला-           पॉजिटिव केस -    मौत

मोहाली-             62-                2

जालंधर-            53-                2

पटियाला-          46-                0

पठानकोट-         24-                1

नवांशहर-           19-                1

लुधियाना-          15-                4

अमृतसर-           13-               2

मानसा-             11-                0

होशियारपुर-        7-                1

मोगा-                 4-                0

फरीदकोट-           3-                0

रूपनगर-             3-                1

संगरूर-               3-                0

कपूरथला-           3-                0

बरनाला-             2-                1

फतेहगढ़             2-                0

गुरदासपुर-          2-                1

मुक्तसर-              1-               0

फिरोजपुर-          1-                0

----------------------------------------------

कुल-                 274-            16

------ 

 मोहाली के नया गांव में 26 में से 23 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेग‍ेटिव

दूसरी ओर, मो‍हाली जिले के नया गांव में कोराेना वायरस की जांच के लिए 26 लाेगों के भेजे गए सैंपल में से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बाकि के नतीजों का इंतजार है। मोहाली से अब तक कुल 62 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 46 सक्रिय हैं।

----------

पटियाला में कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ केस

पटियाला पुलिस ने दो ऐसे लोगों पर केस दर्ज किया है, जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर पटियाला और अन्य जगहों पर घूमते रहे और इस दौरान संक्रमित हो गए। उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ये लोग कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति अपना कारोबार करते रहे। एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पटियाला के सिविल सर्जन से उन्हें एक पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लोगों की के गैर-जिम्मेदाराना कृत्य के कारण कई अन्य लोग भी इस महामारी की चपेट में आ गए।

गौरतलब है कि पटियाला में मामले एकदम बढ़ गए हैं। बुधवार को भी यहां 18 मामले सामने आए। पटियाला में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 46 पहुंच गई है। ये मामले पॉजिटिव पाए गए प्राइवेट डॉक्टर के संपर्क में आने से सामने आए हैं। पुलिस अब ऐसे लोगों पर सख्ती कर रही है, जिनके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रह है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मदद से किया इनकार तो हरियाणा की बेटी सगनदीप ने उठाया बीड़ा

यह भी पढें: कोरोना याेद्धा डॉक्‍टर दं‍पती को सलाम, लेकिन समाज पर सवाल, बच्‍चे को बंद कर जाना पड़ता है अस्‍पताल

यह भी पढ़ें:  PGI निदेशक का खुलासा- कटने के बाद जोड़ा गया ASI हरजीत का हाथ पांच माह मेें करेगा काम


यह भी पढ़ें: कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्‍ट

यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.