Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में 6 नए मामले, एक दिन में अब तक 11 की रिपार्ट पॉजिटिव

चंडीगढ़ में वीरवार शाम को कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पांच बापूधाम व एक सेक्‍टर-30 से है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Thu, 07 May 2020 08:19 AM (IST)Updated: Thu, 07 May 2020 05:06 PM (IST)
चंडीगढ़ में 6 नए मामले, एक दिन में अब तक 11 की रिपार्ट पॉजिटिव
चंडीगढ़ में 6 नए मामले, एक दिन में अब तक 11 की रिपार्ट पॉजिटिव

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। चंडीगढ़ में वीरवार शाम को कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पांच बापूधाम व एक सेक्‍टर-30 से है। चंडीगढ़ में अब कुल संक्रमितों की संख्‍या 135 हो गई है। वीरवार की ही बात करें तो दिन में अब 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 

loksabha election banner

इससे पहले वीरवार सुबह कोरोना वायरस के 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। यह सभी मरीज शहर के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके बापूधाम कॉलोनी से हैं। इनमें तीन पुरुष, एक महिला और छह साल का बच्‍‍‍‍‍चा है। अकेले बापूधाम से 76 मरीज हो गए हैं। बापूधाम में बुधवार शाम चार नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट सामने आए थे।  मंगलवार देर रात शहर में पांच नए पॉजिटिव केस आए थे। जिनमें चार बापूधाम और एक सेक्टर-56 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार देर शाम बापूधाम में चार नए पॉजिटिव केस आए। उनमें दो महिलाएं और दो पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

बापूधाम में 25 लोगों को किया होम क्वारंटाइन

बापूधाम में बुधवार को आए चार नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के संपर्क में आए कुल 25 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। इनके परिवार के 9 लोगों के अलावा कम्युनिटी कांटेक्ट में आए 16 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी ने देर शाम इनके परिवार और आस पड़ोस के लोगों को क्वारंटाइन किया। जोकि इन चारों कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के संपर्क में आए थे।

दो दिनों बाद मोहाली में नया केस

मोहाली के जीरकपुर में बुधवार को पहला कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया। पिछले दो दिनों से मोहाली में कोई भी केस नहीं आया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2605 लोग सफलतापूर्वक क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है। जीरकपुर में जो मामला सामने आया है वे 57 साल का व्यक्ति है। जोकि जीरकपुर का निवासी है। मरीज को ज्ञान सागर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन ने कहा कि मौजूदा समय अब तक जिले में कुल पॉजिटिव केस 96 हैं, जबकि ठीक हुए मामलों की गिनती 43 है और एक्टिव मामले 51 हैं।

उधर अब प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ की तर्ज पर अब मोहाली में भी लोग सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं दुकानों के खोलने में भी बदलाव किया गया है। अब दुकाने सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी। शराब के ठेके भी सुबह सात बजे से तीन बजे तक खुलेंगे। मोहाली के डीसी गिरीश दयालन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है। वहीं चार पहिया वाहन पर ड्राइवर के साथ दो लोग अलाउड होंगे। दो पहिया वाहन पर सिर्फ चालक ही होगा। डीसी ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकना है तो नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में वर्षों पुरानी लाखों पेटी शराब गायब, हाई पावर SIT करेगी शराब घोटाले की जांच

यह भी पढ़ें: World Record बनाकर पंजाब के Ambassadors ने जगाई कोरोना को हराने की Hope

यह भी पढ़ें: चीनी बालाओं को दी थी शिकस्त, निष्ठा का अब चीन से आए वायरस को हराने का टारगेट

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, नांदेड़ साहिब से बसों में मजदूर भी आए थे श्रद्धालुओं केे साथ, लगातार बढ़ रहा Positive मरीजों का आंकड़ा

यह भी पढ़ें: राजा वड़िंग ने सुखबीर व हरसिमरत को लिखी चिट्ठी, आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दें सुख विलास होटल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.