Move to Jagran APP

MCM College चंडीगढ़ में केंद्रीय बजट 2021 पर व्याख्यान, विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिए सुझाव

एमसीएम कॉलेज फॉर वुमेन सेक्टर-36 में केंद्रीय बजट 2021 को लेकर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स की तरफ से करवाया गया था। इसमें कॉलेज की छात्राओं को बजट से जुड़ी जानकारी दी गई।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 05:25 PM (IST)
MCM College चंडीगढ़ में केंद्रीय बजट 2021 पर व्याख्यान, विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिए सुझाव
एमसीएम कॉलेज द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञ और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव।

चंडीगढ़, जेएनएन। राष्ट्रीय उच्च्त्तर शिक्षा अभियान (रूसा) के तत्वावधान में मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन सेक्टर-36 बजट 2021 शीर्षक पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स ने वर्तमान केंद्रीय बजट के बारे में संस्थान की छात्राओं के ज्ञान को समृद्ध करने के उद्देश्य से किया था।

loksabha election banner

इस अवसर पर कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर सूचनात्मक व्याख्यान के लिए रमा कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही। सत्र का शुभारंभ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव के वक्तव्य से हुई। डॉ. भार्गव ने छात्राओं के ज्ञान संवर्धन हेतु इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आयोजकों की सराहना की तथा सटीक तरीके से बजट की समझ के महत्व पर प्रकाश डाला।

रमा कश्यप ने बजट 2021 की व्यापक लोचशीलता और लचीलेपन की क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने व्यख्यान में भारतीय अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से एक विस्तृत विवरण के बाद वार्षिक वित्तीय विवरण के हर बारीकियों पर प्रकाश डाला। विशेषज्ञ ने कोविड-19 के समय में भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष पिछली चुनौतियों से जूझने तथा लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान पर काबू पाने में वर्तमान बजट के महत्व पर चर्चा की ।

इस तथ्य पर जोर देते हुए कि अर्थशास्त्र का वास्तविक अर्थ पूंजी निर्माण के साथ साथ अर्थव्यवस्था को ऋण-जाल से बाहर निकलना है, रमा कश्यप ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में बात करते हुए कहा कि कुछ गंभीर और गहरी समस्याएं भविष्य के लिए बड़ी चुनौतियाँ हैं एवं अभिनव विकास कार्यों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तत्परता से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बजट कोई जादू की छड़ी नहीं है, हमें पूँजी के साथ साथ सकारात्मक विचारों, दृढ संकल्प एवं मजबूत इरादों के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बिग बाजार पर फिर जुर्माना, ग्राहक से कैरी बैग के वसूले 18 रुपये अब भरने होंगे 1100 रुपये

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 21 मार्च से बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप शुरू, एसजीजीएस काॅलेज-26 के ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.