Move to Jagran APP

होम आइसोलेशन में मरीजों के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी, डॉक्टरों से ले सकेंगे जल्द ठीक होने के टिप्स

हाेम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को क्या खाना चाहिए किस प्रकार का व्यायाम करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस सबसे जुड़ी जानकारी हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर ले सकता है। अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग अस्पतालों के नंबर जारी किए गए हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 11:34 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 11:34 AM (IST)
होम आइसोलेशन में मरीजों के लिए हेल्प डेस्क नंबर जारी, डॉक्टरों से ले सकेंगे जल्द ठीक होने के टिप्स
जीएमसीएच सेक्टर-16 में सेक्टर-1 से 16 तक के होम आइसोलेशन में रह रहे लोग संपर्क कर सकते हैं।

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। चंडीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के चलते जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा है। अब उनकी खैरियत और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है। ताकि होम आइसोलेशन में रखे गए लोग इन नंबर पर संपर्क कर कोरोना से जल्द ठीक होने से संबंधित हेल्थी डिप्स या फिर डॉक्टरी सलाह भी ले सकते हैं। यहां तक की हाेम आइसोलेशन में रखे गए लोगों को क्या खाना चाहिए, किस प्रकार का व्यायाम करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस सबसे जुड़ी जानकारी हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर ले सकता है।

loksabha election banner

जीएमएसएच सेक्टर-16 में इन सेक्टर के लोग कर सकते हैं संपर्क

गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच) सेक्टर-16 में सेक्टर-1 से 16 तक में होम आइसोलेशन में रह रहे लोग संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए लोग 0172-2752038 या फिर 9779558282 पर संपर्क कर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) पर संपर्क कर इलाज करा सकते हैं।

सिविल अस्पताल सेक्टर-22 में इन सेक्टर के लोग कर सकते हैं संपर्क

सिविल अस्पताल सेक्टर-22 में सेक्टर-17 से 25, गांव कैंबवाला, गांव खुड्डा अलिशेर, सारंगपुर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जसू और धनास के लोग सिविल अस्पताल सेक्टर-22 में संपर्क कर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

सिविल अस्पताल सेक्टर-45 में इन सेक्टर के लोग कर सकते हैं संपर्क

सेक्टर-29, 30, 31, 47, कॉलोनी नंबर-4, गांव रायपुर खुर्द, मखनमाजरा, बैरमाजरा, रामदरबार, हल्लोमाजरा, बेहलाना, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के लोग सिविल अस्पताल सेक्टर-45 के हेल्प डेस्क नंबर- 0172-2634074 पर संपर्क कर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

सिविल अस्पताल मनीमाजरा में ये लोग करें संपर्क

सेक्टर-26, 27, 28, ग्रेन मार्केट, ट्रांसपोर्ट एरिया, बापूधाम कॉलोनी, आईटी पार्क, भगवानपुरा, किशनगढ़, इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, मॉर्डन काम्पलेक्स, विकास नगर, एसबीएस कॉलोनी, रायपुर कलां, मौली गांव, रेलवे स्टेशन दरिया के लोग हेल्प डेस्क नंबर-0172-2738087 पर संपर्क कर डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

जीएमसीएच-32 अस्पताल में ये लाेग करें संपर्क

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में सेक्टर-32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 38 वेस्ट, 39, 40, 41, 42, 43 से 63, गांव कजहेड़ी, अटावा, बुटरेला, बडहेरी, पलसौरा, ड्डूमाजरा, मलोया, ग्रेन मार्केट, गांव बुुड़ैल के लोग हेल्प डेस्क नंबर-9646121642 पर संपर्क कर लोग डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

इन नंबर पर भी किया जा सकता है संपर्क

प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग से हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किए हैं। जोकि इन सभी अस्पताल में संपर्क कराया जा सकता है। 7657977811, 7657977812, 7657977814, 7657977815, 7657977816, 7657977817, 7657977818, 7657977819 और 7657977820 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.