Move to Jagran APP

Health Insurance: स्वास्थ्य को लेकर सचेत हैं चंडीगढ़ के लोग, शहर में 32% फैमिली के पास हेल्थ इंश्योरेंस

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लगातार सचेत हो रहे हैं। यह तथ्य एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है। जोकि नेशनल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्वे के आंकड़ों के आधार पर किए गए सर्वे सामने आया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 02:57 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 02:57 PM (IST)
Health Insurance: स्वास्थ्य को लेकर सचेत हैं चंडीगढ़ के लोग, शहर में 32% फैमिली के पास हेल्थ इंश्योरेंस
सबसे कम लोग जम्मू कश्मीर के हैं जिन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है।

विशाल पाठक, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लगातार सचेत हो रहे हैं। यह तथ्य एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है। जोकि नेशनल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्वे के आंकड़ों के आधार पर किए गए सर्वे सामने आया है।

loksabha election banner

वर्ष 2015 -16 में चंडीगढ़ में मात्र 21 फीसद परिवारों के पास हेल्थ इंश्योरेंस या स्कीम थी। पांच से छह साल के अंतराल के बाद इसमें 11 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 2019-21 के रिपोर्ट के आधार जो आंकड़ें पेश किए गए हैं, उसके मुताबिक शहर में 32 फीसद परिवार ऐसे हैं, जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस है। यह परिवार ऐसे हैं, जिनमें सभी सदस्यों या फिर किसी एक फैमिली मेंबर ने हेल्थ इंश्योरेंस या स्कीम ले रखी है।

शहर में अधिकतर परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर

शहर में अधिकतर परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों काे पांच लाख रुपये तक कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्रत्येक परिवार के प्रत्येक वक्ति को इसका लाभ दिया जाता है। जोकि इस योजना के तहत पंजीकृत है। इस योजना के तहत चंडीगढ़ के 71,278 परिवारों का एसईसीसी-2011 के तहत पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 23,687 परिवारों को अब तक योजना के तहत पंजीकृत कर कार्ड बना दिए गए हैं।

अब तक 20,668 परिवारों को दिए आयुष्मान कार्ड

वर्ष 2018 से डोर टू डोर सर्वे से अब तक 20,668 परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। इन 20,668 परिवारों में से 68,557 सदस्यों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं।स्वास्थ्य सचिव ने इन 20,668 परिवारों के सदस्य से अपील की है कि अगर किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं मिला है, वह जीएमएसएच-16 अस्पताल में बनाए गए हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।यहां तक की परिवार के किसी सदस्य को कार्ड नहीं बना है और वह शहर से बाहर है, उसका कार्ड भी बनाया जाएगा।जिन लोगों का कार्ड नहीं बन पाया है, वह टोल फ्री नंबर 18001802420 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन राज्यों व यूटी में बढ़ रहा हेल्थ इंश्योरेंस का ग्राफ

राज्य व यूटी               2015-16               2019-21

हिमाचल प्रदेश                  26                   35

हरियाणा                          12                   26

पंजाब                              21                    25

दिल्ली                              16                   25

लद्दाख                              02                  15

जम्मू और कश्मीर               04                   13

नोट-किस वर्ष में कितने फीसद परिवार में कम से कम एक शख्स हेल्थ इंश्योरेंस या स्कीम का उठा रहा लाभ

आयुष्मान योजना के लाभार्थी www.nhrmchd.gov.in. पर करें चेक

जानकारी के अनुसार जिन लोगोें को आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत लाभ नहीं मिला है या कार्ड नहीं बना है। यह लोग www.nhrmchd.gov.in. पर लॉगइन कर अपनी जानकारी की जांच कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के यहां करें संपर्क

नाम                                       पद             मोबाइल नंबर             

सरोज नैन             प्रोग्रामर पीएमजेएवाई         9815728675

दीपक             मैनेजर एसएचए                     9463964220

भान्य प्रताप             डाटा मैनेजर,एसएचए      9461026807

सुमीत रावत             असिस्टेंट, एसएचए         0172-2701192


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.